bhagalpur news.प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी के लिए जिले के चार बच्चों का चयन

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में 27 फरवरी को पाटलीपुत्र खेल परिसर में होने वाले गणित एवं विज्ञान विषय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी के लिए जिले से चार बच्चों का चयन हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:11 PM

भागलपुर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में 27 फरवरी को पाटलीपुत्र खेल परिसर में होने वाले गणित एवं विज्ञान विषय में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी के लिए जिले से चार बच्चों का चयन हुआ है. मालूम हो कि उक्त प्रदर्शनी प्रतियोगिता छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के बीच हो रही है. दो-दो बच्चे एक साथ प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे. इसके लिए एक टीम में मध्य विद्यालय कुलकुलिया सैतपुरा कहलगांव के समीर कुमार शुभम एवं युवराज कुमार हैं. दोनों बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक व्यासदेव पंडित हैं. यह टीम सोक पिट द्वारा भूमिगत जल रिचार्ज करने के नवीनतम तकनीक के बारे में बतायेंगे. दूसरी टीम में माध्य विद्यालय नूरपुर नाथनगर की छात्रा खुशी कुमारी और राधिका कुमारी है. दोनों के मार्गदर्शक शिक्षिका मंजू कुमारी हैं. दोनों छात्राएं थ्रीडी आकारों का दृश्य प्रदर्शनी में लगायेंगी. मंजू कुमारी ने बताया कि बच्चे थ्रीडी आकारों के संदर्भ में पूरी जानकारी देते हुए मानव जीवन के लिए इसके उपयोग के बारे में बतायेंगे. चारों बच्चे पटना पहुंच चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है