Bhagalpur news वीडियो वायरल मामले में चार गिरफ्तार, हथियार के साथ धराये

गोराडीह थाना क्षेत्र में हथियार लहराकर वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By JITENDRA TOMAR | August 19, 2025 1:20 AM

गोराडीह थाना क्षेत्र में हथियार लहराकर वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इनका मकसद लोगों में भय और दहशत फैला कर दबंगई दिखाना था. गिरफ्तार आरोपितों में परदेसी तांती उर्फ जयप्रकाश तांती का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गोराडीह थाना में दो तथा पीरपैंती थाना में एक मामला दर्ज है. उस पर ट्रक लूट जैसे संगीन अपराधों का आरोप हैं. अन्य तीन आरोपित तुलसी तांती, मोनू कुमार और अमन कुमार उसके सहयोगी बताये जाते हैं. इनके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन यह परदेसी तांती के संपर्क में रह कर अपराध की ओर बढ़ रहे थे. डीएसपी विधि-व्यवस्था नवनीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 17 अगस्त को वायरल वीडियो में चार युवकों को हथियार लहराते देखा गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी और डीएसपी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान परदेसी तांती को उसके घर से एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया. उसी समय अमन कुमार भी पकड़ा गया. परदेसी की निशानदेही पर मोनू कुमार को एक कट्टा और कारतूस के साथ, जबकि तुलसी कुमार को एक जिंदा कारतूस और वह मोबाइल फोन जिससे वीडियो वायरल किया गया था, बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों आरोपितों पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब पुलिस जांच कर रही है कि उनके पास हथियार कहां से आया.

फर्जी आईडी बना सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने वाला गिरफ्तार

फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित खगड़िया जिला के गोगरी थाना के रामपुर निवासी पिंटू कुमार है. 22 जुलाई को पीड़िता द्वारा साइबर थाना नवगछिया में आवेदन दिया गया था कि पिंटू कुमार के द्वारा इनके नाम का फर्जी आईडी बनाकर उनकी निजी फोटो एवं वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जा रहा है तथा बदनाम करने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले की जांच एवं सत्यापन उपरांत साइबर थाना टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्त पिंटू कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ पटना से गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है