Bhagalpur news प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का शिलान्यास
प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव बेब कास्टिंग से किया.
नारायणपुर एनएच- 31 के बगल में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव बेब कास्टिंग से किया. लाइव प्रसारण समीक्षा भवन भागलपुर से किया जा रहा था. बीपीआरओ नीतीश कुमार नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात थे. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रूस्तम कुमार रौशन ने बताया कि शिलान्यास के समय परियोजना निर्माण स्थल पर शिलापट्ट के पास आमजन, लाभुकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, ग्रामीण पशु चिकित्सक संजीव कुमार, चितरंजन सिंह कुशवाहा, मनीष नागर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
एनडीए गठबंधन की सरकार में महिलाओं का हुआ है काफी विकास
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शारदा पाठशाला स्थित खेल मैदान में बैठक हुई.भाजपा भागलपुर के जिला प्रभारी व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन ने कहा कि हम अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा कर चुनाव मैदान में जाते हैं, जबकि विपक्ष झूठ और भ्रम के बल पर जनता को दिगभ्रमित करती है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से हम कार्यकर्ताओं को बिहार में डबल इंजन सरकार में हो रहे विकास कार्यों को घर-घर तक प्रचारित-प्रसारित करेंगे ताकि लोगों को विपक्षी दिगभ्रमित नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के पथ पर बनाये रखना है. 2005 से जो विकास की लकीर खींची गयी है उसे आगे बढाते रहना है. जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में महिलाओं का काफी विकास हुआ है. आधी आबादी को उसका अधिकार मिल रहा है. आने वाले चुनाव में 35% महिलाएं ही चुनाव लड़ेगी. विधायक पवन यादव ने कहा कि 2020 से 25 के बीच कहलगांव में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को जानने की आवश्यकता है. सम्मेलन के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं को बताएंगे जो बातें जनता तक जायेगी. कहलगांव की जनता ने मुझे सेवक के रूप में चुना है, हम आजीवन सेवा करते रहेंगे. विधानसभा प्रभारी डॉ रोशन सिंह ने कहा कि कहलगांव विधानसभा से पवन यादव ने पिछली बार 42 हजार मतों से जीत कर रिकॉर्ड बनाया था. इस बार 50 हजार से पुनः जीतकर हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व से तय सूची में से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मशिला गुप्ता, भागलपुर के सांसद अजय मंडल, विधायक प्रो ललित मंडल, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, शंकर मांझी, विजय यादव, फजल इमाम मालिक सहित कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रखंड/ मंडल अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सम्मेलन में भाग लेने के लिए योजना की रचना बना रहे हैं. मौके पर उमाशंकर, मनोज सिंह, शैलेंद्र तोमर, उत्तम चौधरी, चंदन चंद्राकर, चंद्रशेखर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
