Bhagalpur news वीएसएस का अविलंब गठन कर भेजे रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक और मवि के प्रधान व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बै
सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक और मवि के प्रधान व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में कुल 14 एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रभारी बीइओ राकेश कुमार ने बैठक में विद्यालयों के टैब रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन, एक पेड़ मां के नाम अभियान, इको क्लब की सक्रियता, इंस्पायर अवार्ड रजिस्ट्रेशन, जिन विद्यालयों में अब तक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है, उसका गठन कर अविलंब कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. ई-शिक्षा कोष डाटा करेक्शन, मध्याह्न भोजन से संबंधित रिपोर्ट, जर्जर भवन की सूची तथा वेतन भुगतान से संबंधित प्रपत्र में शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी समय पर भेजने का निर्देश दिया. प्रभारी बीइओ ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अनुपस्थिति विवरणी समय पर प्राप्त होनी चाहिए. लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार ने विधानसभा निर्वाचन, आकांक्षी योजना तथा अन्य विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की बहाली पर विशेष जोर दिया. प्रखंड एमडीएम साधनसेवी भूपेश कुमार सिन्हा ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और प्रबंधन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. सभी स्कूल प्रधानों को किचन की सफाई, निरीक्षण सह गुणवत्ता पंजी और चखना पंजी का प्रतिदिन संधारण करने, शिक्षक सहमति प्रपत्र भरने तथा पोषण अभियान के तहत बच्चों की गतिविधियों को ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया. चावल की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग करने पर बल दिया गया. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार, प्रभारी बीइओ राकेश कुमार, एमडीएम साधनसेवी भूपेश कुमार सिन्हा, प्रखंड आकांक्षी योजना की रिया कुमारी, लेखापाल, डाटा ऑपरेटर तथा सभी विद्यालयों के प्रधान व प्रभारी मौजूद थे.
सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लेने से कई छात्राएं बेहोश
सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लेने से कई छात्राएं बेहोश हो गयी. रंगरा प्रखंड के तेज नारायण उच्च विद्यालय रंगरा में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को टीका लगाया जा रहा था. छात्राओं को टीका लगने के बाद कई छात्राओं को चक्कर आने लगा. एक दो छात्रा बेहोश हो गयी थी. एक दर्जन से अधिक छात्रा चक्कर आने का शिकायत करने लगी. स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल रंगरा पीएचसी से फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया. एम्बुलेंस से सभी छात्राओं को इलाज के लिए रंगरा पीएचसी पहुंचाया गया. इलाज के पश्चात सभी छात्राओं को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया. इस संबंध में रंगरा पीएचसी प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्राएं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाने से चक्कर आने की शिकायत थी. एक दो छात्रा बेहोश भी हो गयी थी. सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक निकेश कुमार व आयुष चिकित्सक ने सभी बच्चियों का इलाज किया. सभी बच्चियां समान्य थी. किसी को कोई परेशानी नहीं थी. इन बच्चियों को पैनिक अटैक था. एक बच्ची सुई लगने से बेहोश हो गयी, उसको देख कर अन्य बच्चियों ने सिर में चक्कर आने की शिकायत की. सभी बच्चियों का ब्लड प्रेशर व अन्य जांच की. सभी नार्मल थी. एक घंटे में सभी बच्चियां ठीक हो गयी, तो उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
