bhagalpur news. अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष के नीचे तैयार किया गया भोजन, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना
जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी.
जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी. गंगा स्नान के बाद सुबह से ही आंवला वृक्ष व मंदिरों, बूढ़ानाथ, भूतनाथ, शिवशक्ति मंदिर, गोपेश्वरनाथ, कुपेश्वरनाथ आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कई लोगों ने आंवला वृक्ष के नीचे भोजन तैयार कर भगवान विष्णु को भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया व अन्य श्रद्धालुओं के बीच बांटा भी. शिव शक्ति मंदिर परिसर में हुआ महाभंडारा आदमपुर आकाशवाणी समीप शिवशक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसी क्रम में शिवशक्ति मंदिर परिसर में महंत अरुण बाबा के संचालन में महाभंडारा का आयोजन किया गया. आंवला वृक्ष के नीचे खिचड़ी व अन्य व्यंजन तैयार किया गया. कार्यक्रम में अबन, विवेक, दिनेश मंडल, रवि, मनोज, सुनील आदि का योगदान रहा. राणी सती मंदिर में हुआ सामूहिक मंगलपाठ चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में दादी जी सेवा समिति की ओर से आंवला नवमी पर मंगलपाठ का आयोजन किया गया. दादीजी का जन्म उत्सव मनाया गया. इसमें केक और मिठाई, टॉफी प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन में संरक्षक शिव अग्रवाल, अध्यक्ष अनिल खेतान, ओमप्रकाश कानोडिया, मनोज चूड़ीवाला, अरुण लाठ आदि का योगदान रहा. ———- कुपेश्वरनाथ मंदिर में हुआ विशेष पूजन अक्षय नवमी पर बाबा कुपेश्वर नाथ मंदिर कोतवाली चौक भागलपुर में आंवला वृक्ष का पूजा की गयी. विशेष पूजन का संचालन महंत विजयानंद शास्त्री ने किया. पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने आंवला दान करके प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
