Bhagalpur news बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय का किया घेराव
कहलगांव प्रखंड के ओगरी, मोहनपुर गोघट्टा पंचायत के विभिन्न वार्डों से आये बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि नहीं मिलने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया.
कहलगांव प्रखंड के ओगरी, मोहनपुर गोघट्टा पंचायत के विभिन्न वार्डों से आये बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि नहीं मिलने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया. रेखा देवी, रूबी देवी, सीमा देवी, मुन्नी देवी, मनोज ठाकुर, बबलू मंडल सहित अन्य बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हम लोगों का नाम बाढ़ पीड़ितों की सूची से काट कर हटा दिया गया है. तीन वर्षो से सरकार से मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी गयी है, जबकि एक ही परिवार में कई लोगों को जीआर राशि का लाभ दिया गया है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सबों ने एक स्वर में कहा कि जीआर राशि दिलाओ अन्यथा सीओ को हटाओ. जिप सदस्य जनार्दन प्रसाद आजाद, मुखिया पंकज कुमार, समाजसेवी दिलीप कुमार, प्रदीप राय, रंजीत कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बाढ़ पीड़ितों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकारी सहायता राशि में हुई अनियमितता को दूर कर सहायता राशि देने की मांग की है, अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन करने की धमकी दी है. सीओ सुप्रिया ने कहा कि सूची के मुताबिक राशि पूर्व में भेज दी गयी है. बचे परिवार को जांचोपरांत आपदा राहत के नियमानुसार लाभ मिलेगा.
हथियार दिखा कर मोबाइल छीनने का मामला दर्ज
सुलतानगंज–तारापुर सड़क मार्ग थाना क्षेत्र नोनसर मोड़ के पास हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित कृष्ण कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई के खराब टोटो को लेने जा रहे थे. इस दौरान नोनसर मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोक हथियार दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनका मोबाइल छीन लिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.नारदपुल दुर्गा मंदिर के पास से बाइक चोरी
सुलतानगंज दुर्गा स्थान नारदपुल के समीप बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित रामी कुमार ने बताया कि वह दिलगौरी से अपनी बाइक लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने नारदपुल दुर्गा मंदिर के पास बाइक लगाकर दुर्गा दर्शन किया .जब वह दर्शन के बाद लौटे, तो उनकी बाइक नहीं मिली. सुलतानगंज थाना प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
