Bhagalpur news सीओ के गलत व्यवहार से आहत बाढ़ पीड़ितों ने किया एनएच-80 जाम
कहलगांव भोलसर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह पकड़तल्ला गांव के समीप एनएच-80 को जाम कर दिया.
कहलगांव भोलसर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह पकड़तल्ला गांव के समीप एनएच-80 को जाम कर दिया. जाम सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक चला. बीडीओ राजीव रंजन व रसलपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के समझाने के बाद बाढ़ पीड़ित माने और जाम समाप्त किया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि बुधवार को हमलोगों ने अंचल कार्यालय का घेराव कर रहे थे. सीओ सुप्रिया ने हमलोगों से सही से बात नहीं की व दुर्व्यहार किया. हमलोगों ने उसी समय सीओ को जाम की सूचना देकर बता दिया था कि हमलोगों को बाढ़ राहत राशि नही मिली, तो हमलोग गुरुवार को एनएच-80 जाम कर देगें. आक्रोशितों ने बताया कि हमलोगों का घर अभी भी पानी भरा है. सीओ ने कहा कि प्रमाण लाइये, तभी आपका नाम जुड़ सकता है. हमलोगों को खाने का पैसा नहीं है. हमलोग बाढ़ पीड़ित का प्रमाण कहां से ला पायेंगें. पीड़ितों ने बताया कि हमलोगों ने जाम कर अपनी मांग पूरा करने का प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि भोलसर पंचायत के वार्ड एक व दो के बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ राहत की जीआर राशि की मांग कर रहे थे. उन लेागों से सूची मांगी गयी है. सूची की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. काफी समझाने बुझाने के बाद एक बजे दिन में जाम समाप्त किया जा सका. जाम से कई एम्बुलेंस फंसे रहे., जिसे निकालवाया गया. सरकारी विद्यालयों में एमडीएम की गाड़ी भी जाम फंसी रहने से स्कूल नहीं जा सकी. कई स्कूली वाहन में जाम में फंसे रहे. जाम में सैंकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां घंटों फंसी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
