Bhagalpur News: बाढ़ पीड़ितों में प्रशासन के खिलाफ असंतोष, जीआर राशि मांग

बाढ़ पीड़ितों में प्रशासन के खिलाफ असंतोष, जीआर राशि मांग

By SANJIV KUMAR | September 3, 2025 1:44 AM

नाथनगरः

प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके के अलावा दक्षिणी क्षेत्र के भतौड़िया, बेलखोरिया, भुआलपुर आदि पंचायत में आयी बाढ़ के बाद पीड़ितों को मुआवजा राशि मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे इलाके के बाढ़ पीड़ितों में अंचल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. लगातार लोग अंचल कार्यालय आकर धरना, प्रदर्शन, विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को भी अजमेरीपुर बैरिया पंचायत के पीड़ितों ने अंचल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि उन्हें अबतक जीआर राशि नहीं मिल पायी है. राशि मिलने के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. जिससे कई लोग लाभ से वंचित रह रहे हैं. लोगों ने कहा कि अंचल प्रशासन का रवैया आमलोगों के प्रति अच्छा नहीं है. सीओ का मोबाइल हमेशा कवरेज एरिया से बाहर बताता है. ऐसे में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि अपनी मांगों व समस्याओं को नहीं रख पाते हैं. लोगों को समस्या लेकर बार-बार अंचल दौड़ना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है