Bhagalpur news दो पक्षों में मारपीट में पांच जख्मी, रेफर
नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपारा मंडल टोला में शनिवार की शाम रुपये पैसा के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के मारपीट हुई है.
नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपारा मंडल टोला में शनिवार की शाम रुपये पैसा के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के मारपीट हुई है. दोनों तरफ से करीब पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. विवाद का कारण बकाया रुपये मांगने के दौरान गाली-गलौज बताया जा रहा है. घटना में प्रथम पक्ष से स्व भोथर मंडल के चार पुत्र बंटी मंडल, निक्कू मंडल, लुखो मंडल व पंकज मंडल और दूसरे पक्ष से गांव के ही सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ सुरो सिंह का पुत्र विवेका सिंह उर्फ विक्की सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चिकित्सक डाॅ महमूद आलम की देख-रेख में हुआ. दोनों तरफ से एक-एक जख्मी को गंभीर स्थिति देख व बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया है. निक्कू मंडल के पक्ष का कहना है कि हमलोग 70 हजार रुपये लिये थे. इसके बदले एक लाख पच्चीस हजार रुपया चुका दिये है. वाबजूद इसके शराब के नशे में गाली-गलौज कर रुपये मांगता है. विक्की सिंह पक्ष का कहना है कि पूर्व में हुई विक्कल सिंह हत्याकांड जैसी स्थिति को दोहराने की कोशिश हुई है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. एसएचओ शंभु कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष से पांच जख्मी है. लेन-देन को लेकर घटना हुई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.
घर पर नोटिस चिपकाने को लेकर मारपीट
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स एवं रिकवरी एजेंट को घर पर नोटिस चिपकाने को लेकर मारपीट की.परवत्ता थाना खगड़ा के शुभ्रांशु कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. थाना को दिये आवेदन के अनुसार शुभ्रांशु कुमार जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेल्स एवं लोन रिकवरी के पद पर कार्यरत है, जिसका ब्रांच भागलपुर आर्क हॉस्पीटल के पास है. जहां से मुमताज मुहल्ला के मो रफी बादल के नाम से दो लोन पास हुआ था, जिसमें एक 19,00,000 तथा 18,50,000 कुल 37,50,000 रुपये लिया था, जो घर गिरवी पर लोन मिला था, जिसका महीने का कुल 54,000 रुपये था. 2022 में ही लोन लिया गया है. किस्त नहीं देने से लोन खाता का एनपीए हो गया जिसके कारण हमलोग को उनके घर पर नोटिस चिपकाना था. मैं और मेरे साथ एक कर्मचारी नोटिस चिपकाने उसके घर गये थे. इसी बात को लेकर रफी बादल व उसके परिवार ने गाली गलौज कर मारपीट की. जान से मारने की धमकी दी. नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
