Bhagalpur News: एनएच-31 पर हाइवा-कंटेनर में टक्कर के बाद पांच घंटा जाम
कटिहार के कुरसेला में हुई दुर्घटना में चालक की हुई मौत, एक जख्मी
– कटिहार के कुरसेला में हुई दुर्घटना में चालक की हुई मौत, एक जख्मी
प्रतिनिधि, कुरसेला/नवगछिया
एनएच-31 पर कुरसेला, कटरिया सिमड़गाछ के समीप बुधवार सुबह हाइवा-कंटेनर की आमने- सामने भीषण टक्कर हो गयी. हादसा इतना भीषण था कि हाइवा चालक की पीएचसी ले जाने के दौरान मौत हो गयी जबकि, कंटेनर का खलासी बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद एनएच पर करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा.दुर्घटना के बाद करीब दो घंटे तक हाइवा चालक ज़िन्दगी और मौत से जूझता रहा. पुलिस ने जेसीबी व लोगों की सहायता से चालक को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया. कंटेनर का घायल खलासी का पीएचसी में उपचार किया. मृत चालक तलबाबू सोरेन (31) पिता संजोकर सोरेन ककड़बाग गौंड़ा का निवासी था. जबकि कंटेनर का घायल खलासी आयुष कुमार (24) पिता मंटू यादव इंडा बाजार भागलपुर का निवासी बताया गया है. दुर्घटना के बाद कोसी सड़क पुल से कटरिया तक लगभग दो किमी में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क के बीच से हटा कर सड़क का परिचालन लगभग पांच घंटे बाद सुचारु बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
