Bhagalpur news कोसी नदी में स्नान करने गये पांच साथियों में दो डूबे, तीन तैर कर निकले

बिहपुर नदी थाना क्षेत्र के हरिओ पंचायत अंतर्गत कोसी के बगजान घाट पर गुरुवार की दोपहर स्नान करने गये पांच युवकों में से दो डूब गये. घटना में तीन युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:56 PM

बिहपुर नदी थाना क्षेत्र के हरिओ पंचायत अंतर्गत कोसी के बगजान घाट पर गुरुवार की दोपहर स्नान करने गये पांच युवकों में से दो डूब गये. घटना में तीन युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये. एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए एक युवक के शव को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. जानकारी के अनुसार अबू जैद अंसारी, आफताब अंसारी, सादिक अंसारी, शाकिर और साकिब नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से साकिर (18) और साकिब अंसारी (18) नदी में डूब गये. देर शाम शाकिर के शव को नदी से निकाल लिया गया है. नदी में स्नान करने गये पांचों साथी प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे वार्ड नंबर चार के मोमिन टोला के रहने वाले थे.

देर शाम तक डूबे हुए शाकिब का नहीं चला पता

इससे पूर्व दोपहर में हुई घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण गोताखोर नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू किये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ लवकुश कुमार, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज समेत झंडापुर व नदी थाना पुलिस को दी. सीओ के आदेश पर तुरंत अंचल कार्यालय से प्रशिक्षित गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम भी घाट पर पहुंचे और नदी में डूबे युवकों की खोज शुरू किये. देर शाम तक दूसरे डूबे हुए युवक का कोई अता-पता नहीं चल सका था. जबकि, शाकिर का शव नदी से निकाला गया. हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण कोसी के घाट पर पहुंच गये. दूसरी तरफ परिजनों के चीत्कार से पूरा का पूरा माहौल गमगीन हो गया है. मृतक साकिर मो कयूम अंसारी का और लापता साकिब आलम उर्फ बिट्टू अंसारी का पुत्र है. दोनों इंटर के छात्र थे. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है