bhagalpur news. उल्टा पुल सब्जी मंडी के पास गोलीबारी, पुलिस ने किया इंकार
कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल के समीप सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह फायरिंग की घटना की खबर आग की तरह फैल गयी
सड़क हादसे में घायल की मौत
भागलपुर. नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक एनएच 31 पर विगत 18 मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल वृद्ध महेंद्र मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार तड़के सुबह मायागंज अस्पताल में हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के बेटे गांधी मंडल का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसमें अज्ञात चार चक्का वाहन द्वारा उनके खेत से लौट रहे पिता को धक्का मार कर फरार होने का उल्लेख किया गया है.
जहरीला पदार्थ खाने से अधेड़ की मौत भागलपुर. मधेपुरा जिला के चौसा स्थित बरकी बढ़ोना गांव के रहने वाले दशरथ मलिक शनिवार को जहरीला पदार्थ खाने के बाद बीमार हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मामले में बरारी पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी सुलेखा देवी का फर्द बयान दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने किसी को भी घटना का जिम्मेदार नहीं बताया है.समाज कल्याण मंत्री ने परबत्ती में चल रहे विवाद की जांच को लिखा पत्र
भागलपुर. राज्य के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने परबत्ती में वार्ड पार्षद और एक परिवार के बीच चल रहे विवाद को लेकर डीजीपी को निष्पक्ष जांच कराने काे कहा है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि परबत्ती निवासी रंजीत कुमार की ओर से उन्हें अभ्यावेदन प्राप्त हुआ. जिसमें उनकी दुकान जलाने और पुलिस की ओर से मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. साथ ही दूसरे पक्ष की ओर से पूरे परिवार के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने की भी बात कही थी. उक्त मामल में संबंधित पुलिस पदाधिकारी उचित कानूनी कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है.
विशेष अभियान में 25 गिरफ्तार, 32 वारंट निष्पादित भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 25 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 11 लीटर देसी और 15.75 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर इंजन जब्त किया गया है. इस दौरान 13 जमानती, 17 गैर जमानती और 2 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से एक लाख 17 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
