Bhagalpur news दीपावली की रात आसमानी पटाखे से लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड सात मिर्जापुर मुहल्ले में जयनगर एमपीटी भट्टा के पास दीपावली की रात आग लगने से खुशी मातम में बदल गयी.

By JITENDRA TOMAR | October 21, 2025 11:56 PM

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड सात मिर्जापुर मुहल्ले में जयनगर एमपीटी भट्टा के पास दीपावली की रात आग लगने से खुशी मातम में बदल गयी. स्व ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र पिंटू कुमार गुप्ता के घर में सोमवार की देर रात लगभग एक बजे भीषण आग लग गयी. बताया जाता है कि दीपावली पर छोड़ा गया एक आसमानी पटाखा घर की फूस की छत पर आ गिरा, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने के समय वह परिवार के साथ घर में ही थे. अचानक छत से धुआं उठता देख उन्होंने परिजनों को बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर खाक हो गया. घर में रखे लाखों रुपये नकद, टीवी, फ्रिज, गोदरेज, कपड़े, अनाज, सोना-चांदी के आभूषण और जमीन के कागजात सब जल कर नष्ट हो गये. पड़ोसी की मदद से आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ भी नहीं बचाया जा सका. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में पिंटू के पुत्र अंकित कुमार मैट्रिक के छात्र का सारा शैक्षणिक दस्तावेज, प्रमाणपत्र और किताबें जल कर नष्ट हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड सात की पार्षद रूबी कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि वह प्रशासन से आर्थिक सहायता और राहत सामग्री दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी. दीपावली की खुशियों के बीच घटी इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है.

सड़क हादसे में दो की गयी जान

पीरपैंती प्रखंड के साधुमठिया के पास फोरलेन के समीप मिर्जाचौकी की तरफ से आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक साजन साह पिता बुधु साह (28) है. वह बुद्धूचक थाना के गौघट्टा का निवासी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोजपा आर के प्रखंड कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार पोद्दार प्यालापुर पंचायत के गोराडीह का सड़क हादसे में सोमवार की रात 9:00 बजे देहांत हो गया. लोजपा (आर)प्रखंड अध्यक्ष सौरभ साह ने दुख व्यक्त किया. सूचना मिलने पर ईशीपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है