bhagalpur news. मोजाहिदपुर बिजली दफ्तर में लगी आग, 15 लाख क्षति की आशंका

मोजाहिदपुर बिजली दफ्तर में लगी आग.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:54 AM

आज किया जायेगा नुकसान आकलन वरीय संवाददाता, भागलपुर

मोजाहिदपुर बिजली दफ्तर में रविवार काे दिन के कारीब साढ़े 11 बजे आग लग गयी. इसमें बिजली केबल, मीटर सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि इस पर काबू पाने में अग्निशमन दस्ते को घंटों लग गये. आग बूझने तक सभी समान जलकर स्वाहा हो गया. हालांकि, इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है. सोमवार को जब दफ्तर खुलेगा तो हिसाब लगाया जायेगा. ऐसे अनुमान के तहत 15 लाख रुपये के उपकरण जलने की आशंका जतायी जा रही है. सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि दफ्तर बंद था, तो सभी निश्चिंत थे. दोपहर 12.03 बजे उनको फोन आया कि दफ्तर में आग लग गयी है. तुरंत मोजाहिदपुर थाने को इसकी सूचना दी गयी. वहां मौजूदा छोटा दमकमल गाड़ी पहुंची. सभी ने साथ में आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिर घंटों समय लग गया. बीच-बीच में आग की लपटे उठने लगती थी. इसमें केबल, मीटर और दस्तावेज जला है. उन्होंने आशंका जतायी कि पटाखे से आग लगी है. शरारती तत्वों द्वारा यह किया गया होगा. इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है