bhagalpur news. सेल्स -टैक्स के आंचलिक कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में लगी आग

सीसी मुखर्जी मार्ग स्थित सेल्स-टैक्स के आंचलिक कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में शनिवार को सुबह शार्ट- सर्किट से आग लग गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 15, 2025 10:10 PM

सीसी मुखर्जी मार्ग स्थित सेल्स-टैक्स के आंचलिक कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में शनिवार को सुबह शार्ट- सर्किट से आग लग गयी. इससे कंप्यूटर कक्ष में रखे सेल्स -टैक्स से संबंधित कई विभागों की फाइलों में आग लग गयी. आठ कंप्यूटर भी जल गये. कार्यालय परिसर में रहने वाले कर्मियों को आग लगने की सूचना मिली तो कर्मियों ने विभाग के पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. आग पर काबू पाया गया. लगभग आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग दूसरे रूम तक नहीं पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही विभाग के पदाधिकारी भी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. कार्यालय से कुछ दूर एक मिशिनरी स्कूल है, अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल जाते हैं. अभिभावकों ने भी इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.

– दर्जनों फाइल में लगी आग, फर्नीचर पूरी तरह जल गये

शार्ट- सर्किट से आग लगने से कंप्यूटर कक्ष में रखे विभाग के कई महत्वपूर्ण फाइल भी आग की चपेट में आ गये. कक्ष में रखे लगभग आठ कंप्यूटर भी जल गये. अन्य कई फाइलों में लगी आग को बुझाया गया. उसका कितना भाग जला हुआ है, इसका भी विभाग द्वारा अवलोकन किया जायेगा.

– कोट

– शार्ट- सर्किट होने से कंप्यूटर शाखा में आग लग गयी. आग लगने से कई फाइलों में आग लग गयी. इनमें कई फाइल महत्वपूर्ण थे, तो कई सामान्य फाइलें थी. अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित आग पर काबू पा लिया गया.

गोपाल अग्रवाल, राज्य कर आयुक्त, प्रशासन, भागलपुर आंचलिक कार्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है