Bhagalpur news फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 11760 रुपये की लूट

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मी राघव कुमार से बाइक सवार दो बदमाशों ने 11760 रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया है.

By JITENDRA TOMAR | October 17, 2025 7:59 PM

शाहकुंड दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा स्कूल के समीप उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मी राघव कुमार से बाइक सवार दो बदमाशों ने 11760 रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया है. फाइनेंस कर्मी खगड़िया जिला परबत्ता थाना क्षेत्र कवैला गांव का रहने वाला है. वर्तमान में सुलतानगंज में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में टीसीओ के पद पर कार्यरत हैं. फाइनेंस कर्मी ने दर्ज केस में कहा है कि मैं शंभूगंज थाना क्षेत्र के कामतपुर सेंटर से आठ ग्राहकों से 11,760 रुपये का कलेक्शन कर बाइक से सुलतानगंज जा रहा था. कोडंडा स्कूल के समीप पहुंचते ही गुरुवार की दोपहर दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और पिस्टल सटा बाइक रोक पाकेट से 11760 रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से बाइक की चाबी छिन एक बदमाश खेत के रास्ते भाग गये. फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि कांड के उद्भेदन का प्रयास जारी है.

गंभीर मामले में संलिप्तता के आरोप में बिट्टू राय गिरफ्तार

भ्रमरपुर थाना क्षेत्र भ्रमरपुर के प्रकाश मिस्त्री का पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू राय को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व पीएसआइ रिया कुमारी ने किया. पुलिस टीम ने आरोपित को उसके घर के समीप से दबोचा. बिट्टू राय पर हाल के दिनों में घटित एक गंभीर मामले में संलिप्तता का आरोप है, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर पीएसआइ ने टीम गठित कर लगातार निगरानी रखी और आखिरकार उसे हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की. शुक्रवार की सुबह आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

चौधरी टोला गोराडीह से शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब के साथ एक महिला शराब विक्रेता को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार महिला की पहचान चौधरी टोला की पार्वती देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त थी. पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है