bhagalpur news. कॉपी मूल्यांकन पर अब पीजी में 25 व यूजी में प्रति कॉपी मिलेंगे 20 रुपये
टीएमबीयू ने होली के मौके पर शिक्षकों को तोहफा दिया है. कॉपी मूल्यांकन पर अब पीजी स्तर पर 25 व यूजी स्तर पर 20 रुपये प्रति कॉपी मिलेंगे
भागलपुर टीएमबीयू ने होली के मौके पर शिक्षकों को तोहफा दिया है. कॉपी मूल्यांकन पर अब पीजी स्तर पर 25 व यूजी स्तर पर 20 रुपये प्रति कॉपी मिलेंगे. पैट परीक्षा की कॉपी व वोकेशनल कोर्स एमबीए व एमएड की कॉपी जांचने पर भी 25 रुपये मिलेंगे. यूजी स्तर पर वोकेशनल कोर्स की कॉपी मूल्यांकन पर भी 20 रुपये मिलेंगे. हेड परीक्षक को भी अब 200 रुपये मिलेंगे. बता दें कि पूर्व में पीजी स्तर की कॉपी जांचने पर 18 व यूजी स्तर पर 15 रुपये प्रति कॉपी परीक्षक को दिया जाता था. मंगलवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में वित्त समिति की बैठक हुई. इस दौरान पूर्व में लिये गये निर्णय की सदन ने संपुष्टि की. संविदा कर्मियों को अब मिलेंगे 25 हजार वित्त समिति के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने कहा कि सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि विवि में कार्यरत संविदा कर्मियों को अब 25 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा. जबकि वर्तमान में 15 हजार कुछ रुपये मानदेय दिया जा रहा है. इसके अलावा संविदा पर बहाल टाइपिस्ट कम ऑपरेटर, खेल पीटीआइ को भी 25 हजार मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही एलडीसी व सफाई कर्मी का भी मानदेय बढ़ेगा. मुजफ्फर अहमद ने बताया कि विवि में संविदा पर बहाल चिकित्सक को 50 हजार से बढ़ाकर अब 75 हजार व विवि सहायक इंजीनियर को 35 हजार से बढ़ाकर 50 हजार मानदेय करने पर भी सहमति बनी है. बताया विवि से सेवानिवृत्त हुए अशोक ठाकुर व स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मी को संविदा पर बहाल करने का निर्णय लिया गया है. छह अरब से ज्यादा का घाटे का बजट पारित बैठक में विवि सत्र 2025-26 के लिए छह अरब से ज्यादा का घाटे का बजट पारित किया गया. बताया कि विवि में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़, केमिकल के लिए दो करोड़ व पंखा, ऐसी आदि उपकरण के लिए 10 करोड़ की राशि बजट में बढ़ायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
