bhagalpur news. आत्मा ने 145 किसानों को कजरैली में कराया परिभ्रमण

जिला कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा की ओर से प्रगतिशील किसान सह प्रशिक्षक गुंजेश गुंजन के नाथनगर कजरैली में हो रही अनोखी खेती का प्रत्यक्षण 145 किसानों को कराया गया

By ATUL KUMAR | March 23, 2025 12:47 AM

भागलपुर जिला कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा की ओर से प्रगतिशील किसान सह प्रशिक्षक गुंजेश गुंजन के नाथनगर कजरैली में हो रही अनोखी खेती का प्रत्यक्षण 145 किसानों को कराया गया. नेट हाउस और फॉर्म पर संरक्षित फल और सब्जी उत्पादन विषय पर जिला के अंदर किसान परिभ्रमण कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में नाथनगर, सुल्तानगंज, जगदीशपुर, सबौर और शाहकुंड प्रखंड के महिला पुरुष किसानों सहित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, लेखपाल सहित प्रभात कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा भागलपुर ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान और किसान गुंजेश गुंजन ने पॉली हाउस, नेट हाउस में स्ट्राबेरी, खीरा के उत्पादन की तकनीकी जानकारी और व्यावहारिक प्रशिक्षण किसानों को दिया. पपीता की खेती के साथ अन्य सब्जियों की खेती विपरीत मौसम के बावजूद, बाजार की मांग के अनुसार सफलता पूर्वक उत्पादन तकनीक बताया गया. प्रगतिशील किसान योगेन्द्र सिंह ने समेकित कृषि प्रणाली अपनाकर अपने आर्थिक विकास के साथ अन्य किसानों के लिए प्रेरणाश्रोत ने बकरी पालन, गौपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, बायो गैस आदि के प्रबंधन विषय पर जानकारी दी. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि किसान परिभ्रमण कार्यक्रम के द्वारा किसानों को अपने आस पास के प्रगतिशील सफल किसानों के द्वारा अपने फार्म पर अपनाए जा रहे नवीनतम तकनीकी जानकारी के साथ बौद्धिक और व्यावहारिक ज्ञान काफी प्रभावशाली होता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है