Bhagalpur news इस्माईलपुर में किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
मेघल टोला के नंदकिशोर मंडल उर्फ ननकू मंडल की निर्मम हत्या शनिवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने खेत में कर दी
पुलिस जिला नवगछिया इस्माईलपुर थाना क्षेत्र छोटी परबत्ता पंचायत अंतर्गत मेघल टोला के नंदकिशोर मंडल उर्फ ननकू मंडल की निर्मम हत्या शनिवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने खेत में कर दी. वह खेत में खाद डालने गये थे. शाम में वापस नहीं लौटे. पत्नी खोजबीन करते सुबह खेत पहुंची, तो वहां शव पड़ा था. उसने अपने परिजनों व पुत्र को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने इस्माईलपुर पुलिस को जानकारी दी. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार दलबल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की. पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिप सदस्य विपिन मंडल, मुखिया हुलो मंडल, जदयू नेता अजय मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल की घेराबंदी कर एफएसएल की टीम को बुलायी. एफएसएल टीम ने कई संदेहास्पद चीजों को जांच के लिए लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुत्र कुंदन कुमार घटना स्थल पर पहुंचा. वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर के एंबुलेंस में एमटी के रूप में कार्यरत है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मेघल टोला केे नंदकिशोर मंडल खेत में काम करने गया था. वह घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव खेत में बरामद हुआ. चाकू से उनकी हत्या की गयी है. एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
किसान की हत्या से घर में मचा कोहराम
इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला में पत्नी को भगा ले जाने से आक्रोशित विकास मंडल ने शनिवार की रात किसान नंदकिशोर मंडल की हत्या चाकू से गला व पेट रेत कर कर दी. किसान की पत्नी व उसकी पांच पुत्रियों व पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल था. किसान की हत्या करने से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
