Bhagalpur news ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत, एनएच-80 जाम

एनएच-80 पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | September 8, 2025 1:15 AM

भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-80 पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरियो के पंचू मंडल के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसान अपने मवेशियों को खाना खिलाने के बाद सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान बालू लदा ट्रक तेज रफ्तार से गुजरा और उन्हें कुचल दिया. हादसे में पंचू मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-80 को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि देने के बाद ही जाम हटाया जायेगा. सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर परिजनों को मदद दिलायी जायेगी. हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

लूटकांड में संलिप्त नाबालिग को पुलिस ने विधि विरुद्ध निरुद्ध किया

लूटकांड में संलिप्त नाबालिग को पुलिस ने विधि विरुद्ध निरुद्ध किया. खरीक थानान्तर्गत ग्रामीण सड़क गोटखरीक के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो पिकअप चालक से नकद रुपये, मोबाइल व पिकअप में लोड अनार की पेटी लूट लिया था. इस संबंध में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में गठित टीम ने वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. उसी क्रम कांड में संलिप्त विधि विरुद्ध बालक को निरुध किया गया. कांड में लूटी गयी आठ पेटी अनार व घटना में प्रयुक्त बाइक को पूर्व में बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है