Bhagalpur news सती बिहुला व माता विषहरी को नम आंखों से दी विदाई

आस्था और लोकपरंपरा से जुड़ी बिहुला विषहरी पूजा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार की देर शाम संपन्न हो गया.

By JITENDRA TOMAR | August 19, 2025 1:26 AM

आस्था और लोकपरंपरा से जुड़ी बिहुला विषहरी पूजा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार की देर शाम संपन्न हो गया. नवगछिया बाजार स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी रोड, बिहुल चौक पर आयोजित पूजा समारोह में सती बिहुला और माता विषहरी की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हुआ. विसर्जन यात्रा में महिलाएं पारंपरिक विदाई गीत गा रही थीं, तो श्रद्धालु नम आंखों से मां को विदाई दे रहे थे. पूरा वातावरण भावुकता और भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आया. सोमवार की सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भक्तों ने दिनभर देवी-देवताओं का पूजन कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की.

विषहरी परिभ्रमण के साथ विदाई कलश यात्रा

घोघा एनएच-80 फुलकिया विषहरी मंदिर सहित आसपास के विषहरी मंदिरों से विषहरी परिभ्रमण के साथ विदाई कलश यात्रा भी संपन्न हुई. प्रतिमा के साथ कलश विसर्जित की गयी. विदाई कलश यात्रा में लगभग दो हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल रही. ग्रामीण व पूजा समिति से जुड़े जयलाश मंडल, बद्री भगत, रोहित भगत ने बताया कि घोघा में कुल तीन पाली में मनषा विषहरी की पूजा होती है. यह दूसरी पाली है, जिसमें एनएच -80 फुलकिया, शाहपुर, पक्कीसराय, कोदवार, पन्नूचक मंदिरों में मनषा विषहरी की पूजा हुई. देर शाम घोघा गंगा नदी तट पर सभी प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन जुलूस में दो हजार से ज्यादा महिलाएं कलश विसर्जन के लिए माथे पर विदाई कलश लिए साथ चल रही थी. प्रतिमा विसर्जन के साथ महिलाओं ने कलश का भी विसर्जन किया.

सती बिहुला व माता विषहरी को नम आंखों से दी विदाई

आस्था और लोकपरंपरा से जुड़ी बिहुला विषहरी पूजा का तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार की देर शाम संपन्न हो गया. नवगछिया बाजार स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी रोड, बिहुल चौक पर आयोजित पूजा समारोह में सती बिहुला और माता विषहरी की प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हुआ. विसर्जन यात्रा में महिलाएं पारंपरिक विदाई गीत गा रही थीं, तो श्रद्धालु नम आंखों से मां को विदाई दे रहे थे. पूरा वातावरण भावुकता और भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आया. सोमवार की सुबह से ही मंदिर परिसर और आसपास पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भक्तों ने दिनभर देवी-देवताओं का पूजन कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है