bhagalpur news. मायागंज सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में बढ़ायी जायेंगी सुविधाएं
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. ओपीडी से लेकर लैब और इंडोर वार्ड तक, यानी हर विभाग की स्थिति का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर मौजूद मिले. इसके बाद अधीक्षक सेंट्रल लैब, इंडोर वार्ड, आईसीयू, एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने मशीनों की कार्यप्रणाली और सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की. अंत में उन्होंने डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सुविधाओं पर संतोष जताया. डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में 10 बेड पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि बढ़ती जरूरत को देखते हुए जल्द ही चार अतिरिक्त बेड जोड़कर डायलिसिस क्षमता को और बढ़ाया जायेगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बंद पड़े लिफ्टों को कराया जायेगा ठीक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्टों को ठीक कराने का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग करीब सात लाख रुपये की लागत से छह लिफ्टों की मरम्मत करेगा. पहले 70 लाख रुपये के भारी बजट के कारण काम अटका हुआ था, लेकिन अब नयी प्रक्रिया से मरम्मत संभव हो पायेगा. उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार के अनुसार विभाग से मौखिक सहमति मिल गयी है और लिखित अनुमति मिलते ही लिफ्टें जल्द ठीक कर दी जायेंगी, जिससे मरीजों और परिजनों की परेशानी कम होगी. अमृत फार्मेसी को 24 घंटे खोलने की तैयारी मायागंज अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब हर समय ब्रांडेड दवाएं मिल सकेंगी. अस्पताल प्रशासन ने अमृत फार्मेसी को 24 घंटे खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही आउटलेट संचालकों को पत्र भेजा जायेगा, ताकि मरीजों को शुगर, हाइपरटेंशन, किडनी, हृदय व अन्य गंभीर रोगों की रियायती दवाएं हर वक्त मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
