लॉकडाउन में मिली छूट, पर पुलिस की सख्ती जारी

लॉकडाउन में मिली छूट, पर पुलिस की सख्ती जारी

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 7:37 AM

भागलपुर : राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा भले ही लोगों और व्यवसाइयों को लॉकडाउन को लेकर कई छूट दी गयी हो, पर भागलपुर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के गाइडलाइंस के साथ साथ मास्क नियमों को लेकर की जा रही फाइन की कार्रवाई को और सख्त कर दिया गया है. भागलपुर एसएसपी के आदेश पर रविवार को भी भागलपुर जिला पुलिस के कुल 42 थानों द्वारा मास्क नियम और यातायात नियमों को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें यातायात नियमों को लेकर जिलेभर के थानों द्वारा कुल 65 लोगों को इसका उल्लंघन करते पाया गया.

जिसको लेकर पुलिस ने जिलाभर से कुल 51000 रुपये बतौर फाइन वसूला. जबकि, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन मामले में सर्वाधिक फाइन कोतवाली थाना पुलिस और यातायात थाना पुलिस ने वसूला. जिसमें कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कुल यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गये 13 वाहनों के चालक से कुल 10500 रुपये वसूले गये. वहीं, यातायात थाना पुलिस द्वारा 11 वाहनों के चालकों से 10,500 रुपये वसूले गये.

इधर, मास्क नियम के उल्लंघन मामले में भागलपुर पुलिस ने रविवार को कुल 353 लोगों को बिना मास्क लगाये या गलत तरीके से मास्क लगाये पकड़ा. उनसे कुल 17, 650 रुपये बतौर फाइन की वसूली की गयी. मास्क नियम के उल्लंघन मामले में कोतवाली पुलिस ने कुल 111 लोगों से 5550 रुपये की फाइन वसूली.

Next Article

Exit mobile version