Bhagalpur news प्रश्न पत्र नही मिलने से, ब्लैकबोर्ड पर लिख कर ली गयी परीक्षा
सुलतानगंज प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई.
सुलतानगंज प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. कुछ स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं मिलने से छात्रों को परेशानी हुई. दो स्कूलों में बाढ़ का पानी घुसने से परीक्षा ही नहीं हो सकी. मवि दुधैला के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने बताया कि लगभग 80 बच्चों को सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र नहीं मिला. ऐसे में ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न लिख कर कॉपियां उपलब्ध करा कर परीक्षा ली गयी. मवि सियाडीह के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र न मिलने से बच्चों को ब्लैकबोर्ड से ही प्रश्न लिख कर परीक्षा देनी पड़ी. मंगलवार को बीआरसी परिसर में प्रश्न पत्र वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी. पर्याप्त संख्या में प्रश्न पत्र उपलब्ध होने के बावजूद कई विद्यालयों को समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिल पाया. वर्ग तृतीय से अष्टम तक के 27,284 विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों के कुल 1,37,603 प्रश्न पत्र भेजे गये थे. बीआरसी के लेखापाल कृष्णनंदन कुमार पासवान ने बताया कि जिन स्कूलों में प्रश्न पत्र कम मिले थे, वहां पास के स्कूलों से उपलब्ध करा कर परीक्षा सुचारू रूप से करायी गयी. बच्चों को मूल्यांकन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. गुरुवार को हिंदी और गणित विषय की परीक्षा होगी. मूल्यांकन कार्य को लेकर सीआरसी स्तर पर 16 से 20 सितंबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जायेगी. 27 सितंबर को सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक कर छात्रों को प्रगति पत्रक वितरित किये जायेंगे. बीआरसी लेखापाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर नवटोलिया और प्राथमिक विद्यालय छिंट मकंदपुर में बाढ़ का पानी आने से निर्धारित समय पर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का कार्य नहीं हो पाया. शेष स्कूलों में परीक्षा निर्धारित तिथि पर आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
