bhagalpur news. पति को तलाक देकर देवर से की थी शादी, पूर्व पति ने सास को चाकू से गोदकर कर दी हत्या

पति से तंग आकर पत्नी ने उससे तलाक ले लिया और पति के छोटे भाई से शादी कर ली. गुस्से में आकर पूर्व पति ने अपने सास की ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 26, 2025 10:55 PM

पति से तंग आकर पत्नी ने उससे तलाक ले लिया और पति के छोटे भाई से शादी कर ली. गुस्से में आकर पूर्व पति ने अपने सास की ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामला मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया गांव का है. घटना गुरुवार देर रात की है. मृत महिला की पहचान शाहकुंड के गौरा गांव निवासी मो शेख इकबाल की 55 वर्षीय पत्नी कौशर के रूप में पुलिस ने की है. मृत महिला को पांच बेटी-बेटा हैं. घटना को लेकर मृतक महिला की बेटी शबनम ने बताया की सभी लोग गुरुवार रात खाना पीना खाकर सोने चले गये थे. उसकी मां घर के बाहर बरामदे पर सोयी थी. देर रात डेढ़ बजे के करीब उसका पहला शौहर मो आफताब आया. उसकी मां पर धारदार चाकू से पेट पर तीन जगहों पर जानलेवा हमला कर दिया और भाग गया. चाकू लगने से मां के पेट से काफी खून बहने लगा और वह बिस्तर पर ही बेहोश हो गयी. हल्ला करने पर परिवार के लोग इकट्ठा हुए. रात के ढाई बजे के करीब आनन फानन उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही मां की मौत हो गयी. मृत महिला की बेटी शबनम ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले मुंगेर जिला के असरगंज विशनपुर गांव निवासी मो आफताब से हुई थी. शादी के बाद से पति आफताब हमेशा नशा में धुत रहता था. दहेज के लिए मारपीट करता था. इस मसले पर कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन इसके बाबजूद उसके आचरण में कोई सुधार नही हुआ. अफताब से एक बेटा भी है. पर वह पत्नी व बच्चे का भरन पोषण नहीं करता था. शबनम ने बताया कि वह मायके में रहकर अपना गुजारा करती थी. तंग आकर पति से उसने तलाक ले लिया. उसके ही छोटे भाई मो इम्तियाज से छह महीने पहले दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद से ही पति आफताब काफी नाराज था. उसने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी थी. अफताब फिर से उसे साथ रखना चाहता था. पर वो साथ रहने को तैयार नहीं थी. शबनम ने आरोप लगाया कि आक्रोश में अफताब ने सोये अवस्था में मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी. उधर घटनास्थल मधुसूदनपुर और सजौर थाने के सीमा पर था. इसलिए सीमांकन को लेकर कुछ देर के लिए पुलिस सस्पेंस में रही. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष, सफदर अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भेजकर जांच शुरू करायी गयी थी. घटनास्थल मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की हत्या उसके पूर्व दामाद द्वारा करने की बात सामने आयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है