bhagalpur news. अहिंसा और समाजवाद के सिद्धांत को स्थापित करने वाले अग्रदूत थे महाराजा अग्रसेन

अहिंसा और समाजवाद के सिद्धांत को पहली बार स्थापित करने वाले अग्रदूत थे महाराजाअग्रसेन. उन्होंने उन्होंने प्रत्येक नये परिवार को एक ईंट और एक रुपया देकर समाज की नींव रखी.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 28, 2025 11:15 PM

अहिंसा और समाजवाद के सिद्धांत को पहली बार स्थापित करने वाले अग्रदूत थे महाराजाअग्रसेन. उन्होंने उन्होंने प्रत्येक नये परिवार को एक ईंट और एक रुपया देकर समाज की नींव रखी. अहिंसा, पर्यावरण संरक्षण, सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की भावना, सह-अस्तित्व, सहिष्णुता, और सरलता व मितव्ययता का पालन कराया. उक्त बातें अतिथियों ने कही. मौका था जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला सभागार में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर समारोह का. समारोह का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका, महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला, संयोजक पदम कुमार जैन, पटना के राकेश बंसल, नवीन अग्रवाल, पंकज कुमार, विष्णु सुरेका ने संयुक्त रूप से किया. निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, 18 गोत्र की सजायी झांकी श्री अग्रसेन चौक से महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें अगवाल समाज के 18 गोत्र की झांकी सजायी गयी. इससे पहले श्री अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, आरती और प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे 18 गोत्र के रूप में सजे थे. अग्रवाल समाज का जनसमूह हाथों में अग्रसेन जी के प्रतीक चिन्ह और ध्वज लेकर चल रहे थे. छोटे-छोटे बच्चों ने झांकी में श्री अग्रसेन दरबार सजा रखा था. दिन में ध्वजारोहण, हवन एवं पूजन किया गया. प्रतियोगिता में 84 बच्चों ने लिया हिस्सा, वरिष्ठ लोगों को मिला सम्मान महिला समिति द्वारा संचालित बच्चों के प्रतियोगिताओं में 84 बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी मिला. वरिष्ठ समाज सेवी में अग्रवाल समाज के चार बुजुर्ग राम प्रकाश रुंगटा, प्रहलाद राय बाजोरिया, ज्ञानधारी केजरीवाल, ज्ञान देवी अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में 22 बच्चों को उच्च शिक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनके माता-पिता सहित उन्हें सम्मानित किया गया. अनिल गोयनका एवं रोहिणी भिवानीवाला को सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया. पिछले साल आयोजन संयोजक प्रदीप जालान को भी सम्मान मिला. सांस्कृतिक आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया. मंच संचालन अशोक भिवानीवाला, संजय जैन, रश्मि केडिया एवं प्रेरणा जैन ने किया. अग्रवाल महिला समिति द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. आयोजन में प्रभा कोटरीवाल, रश्मि केडिया, सारिका जैन, नीतू झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, राखी झुनझुनवाला, नीता मुरारका, रितु गोयनका, बुलबुल खेमका, रेखा झुनझुनवाला, रोहिणी भिवानीवाला, वर्षा सिंघानिया, मोनिका जैन, पिंकी केजरीवाल, अनुराधा मवांडिया, सुचिता अग्रवाल, नेहा सिंघानिया आदि का योगदान रहा. संयोजक मंडल में मदन मोहन अग्रवाल, अभिषेक डालमिया, संजय कुमार केजरीवाल शामिल थे. इस मौके पर लक्ष्मी नारायण डोकानिया, श्याम सुंदर खेतान, प्रभात केजरीवाल, बालमुकुंद गोयनका, प्रो पवन पोद्दार, राम रतन चूड़ीवाला, अतुल ढांढानिया, नवनीत ढांढानिया, रमन शाह, विनोद अग्रवाल, कुंज बिहारी, आशीष बाजोरिया, विनय डोकानिया, नरेश खेमका, अमरनाथ चमड़िया, नीरज भिवानीवाला, अभिषेक बाजोरिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है