Bhagalpur News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को क्षेत्र के काझा में "आजादी, बराबरी और भागीदारी विषय पर महिला संवाद का आयोजन किया गया
प्रतिनिधि, सन्हौला
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को क्षेत्र के काझा में “आजादी, बराबरी और भागीदारी विषय पर महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला किस्कू ने किया. संवाद का विषय प्रवेश करते हुए छाया पांडे ने कहा यह वक्त आजादी बराबरी और भागीदारी पर महिलाओं की दावेदारी का है. हमें देश, समाज और समुदाय के रूप में यह सुनिश्चित करना होगा की पढ़ाई, नौकरी तथा निर्णय लेना हर एक लड़की और महिला का हक हो. इस अवसर पर वर्षा ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच के अनुसार प्रगति की वर्तमान गति से पूर्ण लैंगिक समानता प्राप्त करने में हमें सौ साल से भी ज्यादा का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढ़ी है लेकिन मंजिल अभी काफी दूर है. इसलिए हमें अपनी योजनाओं और कोशिश में तेजी लानी होगी. प्रेरणा केंद्र की स्तुति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के अनवरत संघर्ष को याद करने एवं उपलब्धियां का उत्सव मनाने का दिन है. मौके पर काजल कुमारी, आशा सोरेन, नीतू मूर्मू, छोटी, निर्मला निशु, पूजा मूर्मू, करीना, गुड़िया, रंगीता, पशीला, ममता आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
