बिहार में नशा तस्करों की संपत्ति EOU से खंगलवाने की तैयारी, भागलपुर में गांजा के धंधे में मां-बेटियां भी शामिल

Bihar News: बिहार के भागलपुर में नशा तस्करों की संपत्ति को इओयू से खंगलवाने की तैयारी चल रही है. गांजा के खेप के साथ पकड़ायी महिला की भी संपत्ति का पता करवाया जा रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 26, 2025 10:25 AM

बिहार के भागलपुर में नशे के सौदागर पुलिस की रडार पर हैं. शराब, गांजा, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करके अकूत संपत्ति बनाने वाले तस्करों की संपत्ति की अब जांच की जाएगी. यह मामला अब इओयू के पास जा सकता है और उसके बाद भागलपुर में सक्रिय रहे इन तस्करों की मुश्किलें और बढ़ सकती है. पिछले दिनों भारी मात्रा में गांजा के खेप के साथ पकड़ायी महिला की भी संपत्ति की जांच होगी.

गांजा तस्कर महिला की अपराध से अर्जित संपत्ति की होगी जांच

जोगसर थाना क्षेत्र के दीपगर चौक स्थित विषहरी स्थान के समीप रहने वाली मीरा देवी को 8 फरवरी को भारी मात्रा में गांजा, कैश और बैंक खातों के पासबुक और अन्य दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया था. 57 वर्षीय मीरा देवी की अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच की जायेगी. जांच में यह खुलासा हुआ है कि मीरा देवी के खिलाफ शहरी क्षेत्र के जोगसर थाना में ही कुल चार व तस्करी में उसका सहयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध कुल पांच केस दर्ज हैं.

ALSO READ: पीएम मोदी ने मखाना खाने का राज खोला तो लालू यादव ने कसा तंज, बोले- अगली बार ये खाएंगे प्रधानमंत्री…

मां-बेटियां भी गांजा के धंधे में शामिल

पुलिस द्वारा इस मामले में की गयी जांच में चार और लोगों का नाम सामने आया है. इनमें गोपी ठाकुर, गुड़िया देवी उर्फ अनुराधा देवी सहित उसकी दो बेटियां कविता कुमारी और नेहा कुमारी की संलिप्तता भी सामने आयी है. अब पुलिस मामले में उक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

बड़े तस्करों की संपत्ति की होगी जांच

एसएसपी के निर्देश पर भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानों की पुलिस अब तक पकड़े गये बड़े शराब, गांजा, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के आरोपितों की सूची बनायी जा रही है. विगत कुछ वर्षों में भागलपुर पुलिस जिला में भारी मात्रा में शराब व अन्य मादक पदार्थों के साथ पकड़े गये तस्करों की संपत्ति की भी जांच की जायेगी. पुलिस तस्करी से अर्जित की गयी संपत्ति की जांच को लेकर आर्थिक अपराध इकाई को भी पत्र लिखने की तैयारी कर रही है.