Bhagalpur News. भागलपुर की ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढका रहने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

चेहरा ढ़कने वालों को ज्वेलरी दुकानों में नहीं मिलेगा प्रवेश.

By KALI KINKER MISHRA | January 8, 2026 10:33 PM

भागलपुर : ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के निर्देश पर ज्वेलरी की दुकानों में चेहरा ढक कर व हेलमेट पहनकर आने पर रोक लगा दिया गया है. फेडरेशन के निर्देश का असर बुधवार को शहर के ज्वेलरी के दुकानों पर दिखा. दुकान के गेट पर ऐसे लोग जो अपना चेहरा ढक कर दुकान आ रहे थे, उन्हें रोका गया. मफलर से चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को मफलर हटाकर दुकान में प्रवेश की इजाजत दी गयी. वहीं महिलाओं को भी चेहरा ढक कर आने पर रोक दिया गया है. खरमनचक, सोनापट्टी, तिलकामांझी, जवारीपुर रोड, खलीफाबाग, वेराइटी चौक की आसपास की ज्वेलरी दुकानों में इन नियमों का पालन किया गया. कई ज्वेलरी शो रूम में हैंड मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही थी. खरमनचक स्थित बड़े ज्वेलरी शो रूम में युवा स्वर्ण व्यापारी विशाल वर्मा ने कहा कि हमलोग पहले से चेहरा ढक कर आये लोगों को चाहे व हेलमेट भी पहना क्यों न हो उसे दुकान में प्रवेश करने की इजाजत नहीं देते थे. इस नियम के बाद व्यवस्था में और बदलाव कर देंगे. उन्होंने बताया कि अभी के समय में आभूषणों के दाम आसमान छू रहे हैं, अभी के समय में सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है