bhagalpur news. मॉडल अस्पताल के मेन गेट से एंट्री शुरू नहीं
माॅडल अस्पताल के मेन गेट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. जल्द ही इस रास्ते होकर मरीजों की एंट्री अस्पताल परिसर में होगी
भागलपुर. माॅडल अस्पताल के मेन गेट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. जल्द ही इस रास्ते होकर मरीजों की एंट्री अस्पताल परिसर में होगी. हालांकि, इलाज के लिए आने वाले मरीजों की एंट्री शनिवार तक सदर अस्पताल होकर कराया गया. इधर, निर्माणाधीन मेन गेट के फिनिशिंग का काम हाेता रहा. सदर अस्पताल होकर मॉडल अस्पताल तक जाने में मरीजों को अपने वाहन को दूर पार्क करना पड़ रहा है. वहीं धूप में काफी चलना भी पड़ रहा है. माॅडल अस्पताल का उद्घाटन हुए कई माह बीते चुके हैं, लेकिन एनएच 80 के सामने मेन गेट चालू नहीं हुआ है.
भागलपुर. माॅडल अस्पताल में शनिवार को मरीजों को दवा लेने में परेशानी हुई. महिला काउंटर से ही पुरुष व महिलाओं को दवा का वितरण किया गया. पुरुषों का दवा काउंटर खोला गया, लेकिन दवा का वितरण नहीं हुआ. इससे मरीजों को धूप में खड़े रहकर दवा लेने में काफी विलंब हुआ. इधर, शनिवार को दवा काउंटर के बगल से वार्ड में जाने वाला गेट खोल दिया गया है. इससे मरीजों की आवाजाही में आसानी हुई. सुरक्षा गार्ड ने बताया कि अधिक भीड़ होने के कारण गेट बंद कर दिया गया था. इससे मरीजों को घूम कर जाना पड़ता था. वहीं मरीजों का कहना है कि दवा का सेवन कैसे करना है. यह जानकारी मिलने में दिक्कत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
