bhagalpur news. क्रिसमस व नववर्ष के दिन सैंडिस कंपाउंड का प्रवेश शुल्क दोगुना किया गया

एक ओर जहां सामाजिक संगठन प्रवेश शुल्क पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एजेंसी ने एक नया निर्णय ले लिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 24, 2025 11:44 PM

एक ओर जहां सामाजिक संगठन प्रवेश शुल्क पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एजेंसी ने एक नया निर्णय ले लिया है. नये साल में उत्सवी माहौल को देखते हुए सुबह आठ बजे से ही शुल्क लिया जायेगा. इससे एजेंसी को अधिक कमाई होगी. वहीं 10 रुपये की बजाय प्रवेश शुल्क 20 रुपये कर दिया गया. 25, दिसंबर, 31 दिसंबर एवं एक जनवरी को 20 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जायेगा. स्मार्ट सिटी पीआरओ ने एजेंसी के इस निर्णय को अनुचित बताया. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने भी इस निर्णय को लेकर सवाल उठाया है. वहीं मां आनंदी संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर ठंड में समय बढ़ाने की मांग की गयी थी. इसका अनुपालन भी हुआ. लेकिन फिर यह नया निर्णय अनुचित है. सैंडिस कंपाउंड शहरवासियों का है. इसका आमलोगों के साथ विरोध करेंगे. शहर की कई संस्थाओं ने इस निर्णय का विरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है