bhagalpur news. कॉलेजों में एनएसएस इकाई में नये वॉलंटियर का नामांकन 10 तक

अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एनएसएस इकाई में नये वॉलंटियर का नामांकन 10 अगस्त तक लिया जायेगा.

By ATUL KUMAR | July 25, 2025 1:43 AM

अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एनएसएस इकाई में नये वॉलंटियर का नामांकन 10 अगस्त तक लिया जायेगा. इसे लेकर एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि प्रत्येक एनएसएस इकाई में 100 वॉलंटियर का होना अनिवार्य है. हर वर्ष जुलाई में नये वॉलंटियर का नामांकन लिया जाता है. कॉलेजों को नामांकन के लिए पोस्टर, पैंपलेट, नोटिस, हेल्प डेस्क, क्लास इंटरेक्शन आदि का उपयोग कर सकते है. कहा कि वॉलंटियर को माय भारत पोर्टल पर नामांकन के ही समय पंजीकृत कराना अनिवार्य है. एनएसएस समन्वयक ने एक और पत्र अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजकर कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थियों को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत किया जाये. साथ ही गोद लिये गांव में टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है