Bhagalpur News: इंजीनियरिंग कॉलेज का हॉस्टल अगले सोमवार से खुल सकता

इंजीनियरिंग कॉलेज का हॉस्टल अगले सोमवार से खुल सकता है. दरअसल, बाढ़ का पानी हटने के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी ने सोमवार को कैंपस का निरीक्षण किया.

By SANJIV KUMAR | August 19, 2025 12:36 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इंजीनियरिंग कॉलेज का हॉस्टल अगले सोमवार से खुल सकता है. दरअसल, बाढ़ का पानी हटने के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी ने सोमवार को कैंपस का निरीक्षण किया. हॉस्टल रोड में पानी है, ऐसे में हॉस्टल नहीं खोला जा सका. जबकि कॉलेज खोल दिया गया है. फिलहाल ऑनलाइन कक्षा चलेगी. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से एक बार फिर से शुक्रवार व शनिवार को कैंपस का निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद निर्णय लिया जायेगा. दूसरी तरफ सोमवार को बीसीईसीई के माध्यम से चयनित 28 विद्यार्थियों का कॉलेज में नामांकन लिया गया है. मंगलवार को भी नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी. बताया जा रहा है कि 35 विद्यार्थियों का नामांकन होना है. पूर्व से नामांकित पांच विद्यार्थियों ने अपना नामांकन कैंसिल करा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है