एनएच-80 चौड़ीकरण कार्य में अतिक्रमण बाधा, निर्माण कंपनी ने खाली कराने को भेजा पत्र

अकबरनगर से सुलतानगंज के बीच एनएच-80 चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से होने से रोज भीषण जाम लग रहा है. गुरुवार को घंटों जाम अकबरनगर में लगा रहा

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 8:05 PM

अकबरनगर. अकबरनगर से सुलतानगंज के बीच एनएच-80 चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से होने से रोज भीषण जाम लग रहा है. गुरुवार को घंटों जाम अकबरनगर में लगा रहा, जिससे लोगों को परेशानी हुई. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि दोगछी से खैरैहिया तक 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. कुछ जगहों पर पुल-पुलिया का काम चल रहा है. निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. अकबरनगर बाजार में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण है, जिससे निर्माण कार्य में रुकावट पैदा हो रही है. सड़क की जमीन पर कई जगहों पर अतिक्रमण अभी भी बरकरार है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को कई बार पत्र भेजा गया. जिला प्रशासन ने पहल शुरू किया. अकबरनगर बाजार में सबसे अधिक अतिक्रमण है. काम करने जब मजदूर मशीन लेकर जाते है, तो अतिक्रमण करनेवाले लोग समस्या उत्पन्न कर देते हैं. काम तेजी से पूरा करने के लिए दो जगह प्लांट लगाया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम को रिमाइंडर भेजा गया है. अतिक्रमण से एक साइड पीसीसी ढ़लाई की गयी है. दूसरी तरफ गड्ढा खोद कर काम किया जा रहा है. बारिश से पानी गड्ढे में भर गया, जिससे जाम लग रहा है. अतिक्रमण हटाने की बात कंपनी ने कोई बार कही. लोगों को नोटिस भेजी गयी, लेकिन जमीन खाली नहीं कर रहे हैं. जाम को लेकर सुलतानगंज से भागलपुर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों को असरगंज के रास्ते जाने का रूट निर्धारित किया गया है. भागलपुर से अकबरनगर-शाहकुंड होते सुलतानगंज जाने का रूट तैयार किया गया. इस प्रस्ताव को निर्माण कंपनी ने डीएम को भेजा है. वाहनों के अत्यधिक दबाव से काम करने में बाधा उत्पन्न होती है. इससे निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है. रोज-रोज जाम की समस्या से लोगों में आक्रोश है. अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ को निर्माण कंपनी ने पत्र देकर समस्या से अवगत करवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version