Bhagalpur News: गांव की पीसीसी सड़क पर दबंगों का अतिक्रमण, परेशानी

प्रखंड क्षेत्र स्थित मंगाचक गांव में बनी पीसीसी सड़क पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

By SANJIV KUMAR | May 20, 2025 12:26 AM

प्रतिनिधि, सन्हौला

प्रखंड क्षेत्र स्थित मंगाचक गांव में बनी पीसीसी सड़क पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे आमजन, खासकर स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में और आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस अग्निशमन वाहन को गांव में प्रवेश करने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मंगाचक गांव के ग्रामीण नागेश्वर शर्मा,लक्ष्मण शर्मा, गुलाबी शर्मा, तेतर शर्मा, कारू साह, मुन्नीलाल यादव, परमानंद यादव, योगेंद्र यादव, नंदन यादव, राहुल कुमार, दशरथ यादव आदि ने सीओ को आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है. जिसमें कहा गया है कि मंगाचक गांव के ही कुछ दबंग लोग अपने घर के सामने सार्वजनिक सड़क पर मवेशियों का नाद लगा कर एवं जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाया कुआं से अवैध अतिक्रमण कर लिया है.ग्रामीणों का कहना है कि जब कोई रास्ता साफ करने की बात करता है, तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. धमकी भरा बात कहने लगता है की इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इसके पूर्व भी इसको लेकर मारपीट हो चुकी है. गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को शिकायत कर अतिक्रमण कराने की मांग की है. ताकि गांव में फिर से सामान्य जीवन बहाल हो सके. वहीं, सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय ने कहा शिकायत मिली है, जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है