bhagalpur news. माता विषहरी की शोभायात्रा को लेकर 12 घंटे गुल रही बिजली, आपूर्ति शुरू होते ही फेज उड़े

माता विषहरी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 19, 2025 10:35 PM

माता विषहरी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. विसर्जन रूट के साथ ही उन गलियों और मोहल्लों की भी बिजली दोपहर से ही काट दी गयी, जहां से प्रतिमाएं निकलने वाली थी. हालांकि, विसर्जन रूट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बिजली शाम 7-8 बजे तक बहाल कर दी गयी थी, लेकिन विसर्जन रूट पर रात 12 बजे तक आपूर्ति ठप रही. इससे स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग, कोतवाली चौक, गौशाला रोड, नयाबाजार, बूढ़ानाथ, दीपनगर, आदमपुर चौक, छोटी-बड़ी खंजरपुर और मुसहरी घाट के आसपास के लोग खासे परेशान रहे. लोगों को 12 घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा. शोभा यात्रा दोपहर करीब 2.30 बजे शुरू हुई थी. लेकिन बिजली दोपहर 12 बजे से ही बंद कर दी गयी थी. इस दौरान विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, भीखनपुर, त्रिमूर्ति, डिक्सन, भोलानाथ नगर निगम, आदमपुर, नया बाजार और खलीफाबाग समेत कई फीडरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. इससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी. देर रात बिजली आने के बाद ही लोगों को राहत मिली. बिजली आपूर्ति बहाल होने पर फेज उड़ने की रही शिकायत विसर्जन रूट को छोड़ कर देर शाम आपूर्ति बहाल होने वाले इलाके में फेज उड़ने की शिकायत रही. दरअसल, लंबी कटौती के बाद ओवरलोड से फीडर बार-बार ट्रिप कर रहा था, जिससे ट्रांसफॉर्मरों का फेज बनाकर लाइनमैन के लौटने के साथ उड़ जा रहा था. स्थिति ऐसी रही कि एक-एक ट्रांसफॉर्मर का कई-कई बार फेज बनाना पड़ा. लाइनमैनों की कमी से बढ़ी परेशानी बिजली की लंबी कटौती के कारण जब कई जगहों पर फेज उड़ने लगे तो उन्हें ठीक करने के लिए पर्याप्त संख्या में लाइनमैन नहीं मिल पाये. हालात ऐसे थे कि एक सेक्शन ऑफिस के तहत आने वाले एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में सिर्फ तीन लाइनमैन ही फील्ड में भेजे गये. ऐसे में जब कई ट्रांसफॉर्मरों के फेज एक साथ उड़े, तो सभी जगहों पर लाइनमैन का पहुंचना मुश्किल हो गया. इस कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. लाइनमैनों को बारी-बारी से एक-एक ट्रांसफॉर्मर का फेज बनाना पड़ा, जिससे कई इलाकों में लोगों को तीन से चार घंटे तक बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा. इस दौरान बिजली संकट से लोग काफी परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है