bhagalpur news. भागलपुर शहर में फिर बिगड़ी बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में घंटों कटौती

शहर की बिजली आपूर्ति एक बार फिर पटरी से उतर गयी है. मंगलवार को लगभग हर इलाके में एक से दो घंटे की कटौती का सामना लोगों को करना पड़ा.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 7, 2025 10:14 PM

शहर की बिजली आपूर्ति एक बार फिर पटरी से उतर गयी है. मंगलवार को लगभग हर इलाके में एक से दो घंटे की कटौती का सामना लोगों को करना पड़ा. जिन इलाकों में खुले तारों को कवर वायर से बदलने का कार्य चल रहा है, वहां आपूर्ति दोगुने समय तक बाधित रही. सबसे ज्यादा परेशानी खलीफाबाग फीडर से जुड़े बाजार क्षेत्र और आसपास के मोहल्लों में देखने को मिली, जहां फीडर तीन घंटे से ज्यादा देर तक बंद रहा. लगातार बिजली कटौती से दुकानदारों को कारोबार में दिक्कत आयी, वहीं घरेलू उपभोक्ता परेशान रहे. दक्षिणी शहर क्षेत्र में विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर की बिजली भी आती-जाती रही. रुक-रुक आपूर्ति ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी. बरारी इलाके में भी बिजली रुक-रुक कर दो घंटे से अधिक समय तक बंद रही. वहीं, भीखनपुर में कई बार वोल्टेज घटने और आपूर्ति प्रभावित से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि लगातार चल रहे रखरखाव और वायर बदलने के काम के बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई स्थायी सुधार नहीं दिख रहा है. फिलहाल शहरवासी अनियमित आपूर्ति से बेहाल हैं.

आज भी ठप रहेगी खलीफाबाग फीडर की बिजली

खलीफाबाग फीडर की बिजली आपूर्ति बुधवार को भी ठप रहेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि फीडर को बंदकर खुले तारों को कवर वायर से बदलने का काम कराया जायेगा. इसके लिए खलीफाबाग फीडर को 01 घंटे के लिए और एलटी लाइन को सुबह 08.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक शटडाउन पर रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है