bhagalpur news.राहुल गांधी के पहुंचने के आधे घंटे पहले काटी गयी वोटर अधिकार यात्रा रूट की बिजली, क्रांग्रेसियों ने जतायी नाराजगी

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के शहर पहुंचने के आधे घंटे पहले वोटर अधिकार यात्रा रूट की बिजली काट दी गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 23, 2025 12:20 AM

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के शहर पहुंचने के आधे घंटे पहले वोटर अधिकार यात्रा रूट की बिजली काट दी गयी. हालांकि घंटा घर का हाइमास्ट लाइट जल रही थी. इसी जगह पर राहुल गांधी की सभा आयोजित हुई, लेकिन कार्यक्रम के पहले बिजली कट गयी थी. बिजली कटने से कांग्रेस समेत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जतायी. कार्यकर्ताओं ने माइकिंग के जरिये बिजली अधिकारियों व प्रशासन से बिजली चालू करने का अनुरोध किया, लेकिन जब बिजली नहीं आयी तो कार्यकर्ताओं ने चेतावनी तक दे डाली. वहीं, राहुल गांधी जब पहुंचे तो उन्होंने अपने संबोधन में बिजली को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि बिजली काट कर आवाज दबाने की कोशिश है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि अंधेरे में भी आवाज सुनी जाती है. इधर, बिजली घंटाघर समेत स्टेशन चौक से लेकर जीरोमाइल तक के रूटों में आने वाले सभी फीडरों को बारी-बारी से बंद किया गया था. इस संबंध में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश झा ने बताया कि ऊंचे-ऊंचे झंडे और उड़ाये जा रहे ड्रोन से खतरा उत्पन्न हो सकता था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली बंद रखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है