Bhagalpur news टीएलएम मेला में सर्वश्रेष्ट टीएलएम का चयन
प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला शांति देवी कन्या मवि सुलतानगंज में गुरुवार को आयोजित किया गया.
प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला शांति देवी कन्या मवि सुलतानगंज में गुरुवार को आयोजित किया गया. बीइओ रेखा भारती ने बताया कि प्रखंड स्तरीय मेला में कक्षा एक से पांच के छात्र-छात्राओं के अधिगम आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से चार विषयों पर आधारित एक शिक्षक- शिक्षिका के टीएलएम हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण विज्ञान का प्रदर्शन किया. प्रखंड स्तर से सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का चयन कर जिला को भेजा जायेगा.
प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में नवाचार व सुगम स्तर से पढ़ाई की रूचि जागृत करने को लेकर शिक्षक ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाया था. 17 सीआरसी से प्रथम स्थान पर चयनित टीएलएम को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में प्रस्तुत किया गया था. निर्णायक मंडली ने बारी-बारी से टीएलएम का अवलोकन कर शिक्षकों को नवाचार तरीके से निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. सर्वश्रेष्ठ टीएलएम का चयन निर्णायक मंडल ने किया. मेला में बीइओ रेखा भारती, बीपीएम पुष्कर कुमार, प्रखंड साधन सेवी कैलाश प्रसाद साह, पूनम भारती, पदमा कुमारी, खुशनुमा नौसरीन, सुनील कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार झा, राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, डायट के व्याख्याता कृष्ण कुमार शर्मा, इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन फाउंडेशन के राहुल दा मौजूद थे.अंजू, सचिन, नरेश व सुप्रिया का टीएलएम सर्वश्रेष्ठ
सीआरसी स्तर पर चयनित टीएलएम हिंदी, गणित, अंग्रेजी व पर्यावरण विज्ञान का प्रदर्शन किया गया. शिक्षकों ने बेहतरीन तरीके से टीचिंग लर्निंग मटेरियल को बनाया गया था. मेला में पर्यवेक्षक के रूप में व्याख्याता डायट भागलपुर कृष्ण मोहन शर्मा उपस्थित हुए. निर्णायक मंडल में छह सदस्य मौजूद थे. मवि गंगटी की शिक्षिका अंजू कुमारी को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ टीएलएम घोषित किया गया. पर्यावरण विज्ञान में शांति देवी मुरारका कन्या मवि के सचिन कुमारी, मवि भवनाथपुर के नरेश कुमार को गणित व अंग्रेजी में सुप्रिया बसु मवि कुमारपुर कटहरा को सर्वश्रेष्ट टीएलएम घोषित किया गया. शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. सभी टीएलएम को जिला भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
