bhagalpur news. शिक्षा में जीवन के हर पहलू का समाधान, जाति-धर्म से ऊपर उठकर जमात को एक सूत्र में बांधने की जरूरत
जगदेव बाबू को किया गया याद.
– फुले-अंबेडकर जागृति संघ की ओर से पेरियार ललई सिंह यादव के जन्मदिवस व भारत के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर हुआ बहुजन-एकता-सम्मेलन फुले-आंबेडकर जागृति संघ, भागलपुर की ओर से पेरियार ललई सिंह यादव का जन्म दिवस एवं भारत के लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस पर रविवार को जवारीपुर स्थित वृंदावन परिसर में बहुजन एकता सम्मेलन का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा जीवन के हर पहलू का समाधान है. जाति-धर्म के ऊपर उठकर जमात को एक सूत्र में बांधने की जरूरत है. सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ योगेंद्र ने की. मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ क्षमेन्द्र कुमार सिंह , डॉ आरपीसी वर्मा एवं पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली थे, तो विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, डॉ मोहन पासवान, डॉ विलक्षण बौद्ध थे. सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी गणेश दत्त कुशवाहा ने किया. आयोजन के स्वागताध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार ने बहुजन एकता की मजबूती पर बल दिया और कहा कि हम सभी बहुजनों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने जमात को एक सूत्र में बंधे रहना होगा. गणेश दत्त कुशवाहा ने दोनों विभूतियों के विचारों को जन-जन तक पहुंचने पर बल दिया. डॉ क्षमेंद्र कुमार सिंह ने कहा शिक्षा जीवन के हर पहलू का समाधान है. संघ के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार ने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने एवं शिक्षा के प्रति लोगों को प्रेरित किया. कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो जितना पीयेगा वह उतना दहाड़ेगा. संघ के संयोजक ईं डीपी मोदी, संघ के कार्यालय सचिव अखिलेश्वर पासवान ने लोगों से ढोंग, पाखंड और अंधविश्वास को त्याग कर अपने महापुरुषों के विचारों पर चलने का अनुरोध किया. संघ के सचिव विष्णु रजक, रूपेश कुमार मेहता, दिवाकर, गंगा प्रसाद दास, सुरेश पासवान, अंजार अली, सोहन दास, रविंद्र कुमार महतो, विनय कुमार सिंह, सुजाता कुमारी, चंद्रहास यादव, हरप्रसाद दास, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ अलका, सविता देवी, मनोज कुमार सिंह, भोला प्रसाद सिंह, अमरकान्त मंडल, डॉ संदीप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
