bhagalpur news. एमएसएमई उद्यम मेला में इको फ्रेंडली ज्वेलरी, डिजाइनर सूट व गार्मेंट्स की धूम

सैंडिस कंपाउंड में केंद्र सरकार अंतर्गत एमएसएमई सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यम मेला में रविवार को तीसरे दिन महिला, बच्चों व यूथ ने छुट्टी को इंज्वॉय किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 12, 2025 9:28 PM

सैंडिस कंपाउंड में केंद्र सरकार अंतर्गत एमएसएमई सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यम मेला में रविवार को तीसरे दिन महिला, बच्चों व यूथ ने छुट्टी को इंज्वॉय किया. खरीदारों की भीड़ थी. 70 स्टॉल से 8.5 लाख रुपये की बिक्री हुई. मेला में इको फ्रेंडली ज्वेलरी व डिजाइनर सूट व अन्य गार्मेंट्स लोगों को भा रहे हैं. डब्लूइसीएस एसोसिएशन की ओर से एक्सपो मेला में आमलोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक आयोजन किया गया. इस दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन भागलपुर के प्रतिष्ठित कवियों ने शिरकत कर कविता पाठ किया. यहां 14 अक्तूबर तक मेला चलेगा. मेले में देश के विभिन्न प्रांतों की लोककला की प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसमें 100 से अधिक महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया. डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी कहा कि इस बात का गौरव है कि महिलाएं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं. ऐसे आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ता है. सचिव ममता कुमारी ने बताया कि मेला में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र की लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है. यहां अंग क्षेत्र की मंजूषा, तो मिथिला क्षेत्र की मधुबनी पेंटिंग व टिकुली कला, विविध व्यंजन मखाना, अचार, कुटीर उद्योग में तैयार सत्तू, बरी, पापड़ आदि को भी बाजार मिल रहा है. उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने कहा कि इस मेले के तीसरे दिन में लोगों की अच्छी भीड़ रही. अगले साल फिर इस मेला को बड़े पैमाने पर लगाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी साझा की गयी. महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, सह सचिव सुशीला प्रसाद, सह सचिव प्रीति सिंह व बोर्ड मेंबर नीलम सिंह, जिला अध्यक्ष पुष्पम झा, सचिव उलूपी झा, कोषाध्यक्ष सुमना सागर, मंजूषा गुरु मनोज पंडित, ,सीईओ लीना कुमारी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है