bhagalpur news. बिहार का पहला ईस्ट जोन कॉन्फ्रेंस 21 सितंबर को भागलपुर में, 13 राज्यों के डॉक्टर करेंगे शिरकत

ईस्ट जोन का कॉन्फ्रेंस 21 को भागलपुर में.

By KALI KINKER MISHRA | September 5, 2025 10:28 PM

– पहली बार भागलपुर जिला आइएमए को मिला यह दायित्व, नारी के स्वास्थ्य में प्रगति फोकस में रहेगा आइएमए व आइएमएस ईस्ट जोन कान्फ्रेंस का आयोजन 21 सितंबर को शहर के एक होटल में आयोजित किया जायेगा. बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे इस कान्फ्रेंस की मेजबानी भागलपुर को मिली है. तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष सह आइएमए, एएमएस के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसमें काफी संख्या में डॉ प्रतिनिधि उपस्थित होंगे व सत्र में अपनी बातें साझा करेंगे जो स्वास्थ्य से संबंधित विशेष रूप से होगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जवाहर लाल ने नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेम शंकर शर्मा भी थे. बताया गया कि कार्यक्रम में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ दिलीप भानुशाली, आइएमए की महासचिव शर्बरी दत्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसद सिंह सहित कई नामचीन डॉक्टर शामिल रहेंगे.13 से अधिक राज्यों ने डॉक्टर प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस मौके पर जिला आइएमए की अध्यक्ष डॉ रेखा झा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू हो जायेगा. नारी के स्वास्थ्य में प्रगति आयोजन का मुख्य फोकस रहेगा. आयोजन समिति के सचिव डॉ संजय कुमार निराला ने कहा कि लगभग 14 सौ अधिक डॉ प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह भी बताया कि पहले यह आयोजन गुवाहाटी में होना था, मगर भागलपुर को मेजबानी मिलने से खुशी है. आयोजन के पहले दिन वैज्ञानिक सत्र के बाद 5 बजे से 5:30 तक शहर के मुख्य लोगों को फोरम में किया आमंत्रित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में जिला आइएमए सचिव डॉ जायसवाल, डॉ अर्चना झा, डॉ रोमा यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है