Bhagalpur news पूर्व रेलवे एजीएम आज करेंगे सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण

पूर्व रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक (एजीएम) एसपी सिंह सोमवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे.

By JITENDRA TOMAR | September 8, 2025 1:18 AM

पूर्व रेलवे हावड़ा के उप महाप्रबंधक (एजीएम) एसपी सिंह सोमवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि वह स्टेशन पर चल रहे अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रगति कार्यों का जायजा लेंगे. एजीएम सोमवार की दोपहर विशेष ट्रेन से सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेंगे. निरीक्षण में स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म के विकास कार्य, स्वच्छता व्यवस्था और अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं का मूल्यांकन किया जायेगा.निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्टेशन प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि निरीक्षण में किसी तरह की कमी न रह जाए. निरीक्षण उपरांत एजीएम का दल कहलगांव रवाना होगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्रीय रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना और अमृत स्टेशन योजना को गति देना है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस निरीक्षण से स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों में तेजी आयेगी और यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी.

युवा कांग्रेस दो वार्डों में जनता से रूबरू हुआ

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने वार्ड चलो अभियान चलाया. अभियान में भागलपुर से आये युवा कांग्रेस के नेताओं में अमित आनंद, नीरज कुमार और प्रशांत बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशन में पूरे बिहार में चलाया जा रहा है. उद्देश्य प्रत्येक वार्ड और पंचायत स्तर पर जाकर आम जनता की समस्याओं से रूबरू होना और यह समझना है कि आखिर कांग्रेस जनता से क्यों दूर होती चली गयी. इस अभियान से कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं. कहलगांव में यह कार्यक्रम वार्ड सात और नौ के बीच पुरानी बाजार चौक पर आयोजित किया गया. इसमें कहलगांव युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सचिन गुप्ता, मो कैफ आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है