चौकीदारों व दफादारों ने बकाया वेतन जल्द भुगतान की मांग की

बीकोठी : प्रखंड थाना में कार्यरत चौकीदारों ,दफादारों को 5 महीने से वेतन नहीं मिलने से घरों में फाके की स्थिति कायम है. घर कर्ज के तले दबकर रह गया है. अब तो कोई महाजन या दुकानदार भी सामान देने से कतराते हैं. चौकीदार सुनील पासवान, संजय पासवान, दफादार श्यामप्रित पासवान, नागेश्वर पासवान आदि ने […]

By Prabhat Khabar | April 21, 2020 5:56 AM

बीकोठी : प्रखंड थाना में कार्यरत चौकीदारों ,दफादारों को 5 महीने से वेतन नहीं मिलने से घरों में फाके की स्थिति कायम है. घर कर्ज के तले दबकर रह गया है. अब तो कोई महाजन या दुकानदार भी सामान देने से कतराते हैं. चौकीदार सुनील पासवान, संजय पासवान, दफादार श्यामप्रित पासवान, नागेश्वर पासवान आदि ने अपनी व्यथा सुनायी. गौरतलब है कि बीकोठी थाना में 27 चौकीदार एवं दफादार हैं जिनमें 20 बीकोठी थाना में तथा 7 रघुवंशनगर ओपी में कार्यरत हैं.

बताया जाता है कि कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से बचाव हेतु लगाये गये लॉकडाउन में चौकीदारों, दफादारों को ड्यूटी पर लगाया गया है. चौकीदार, दुलारचंद पासवान,, भूषण प्रसाद, हरेराम पासवान, अर्जुन पासवान, घनश्याम मंडल, नित्यानंद पासवान आदि ने बताया कि लाकडाउन से पूर्व फुर्सत रहती थी तो कहीं से कर्ज या दुकानदार से सामान भी लाकर परिवार को दे देते थे परन्तु लॉकडाउन में सक्रिय ड्यूटी निभानी पड़ रही है. घर जाने की मोहलत ही नहीं दी जा रही है. सबों ने पुलिस अधीक्षक से बकाये वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग की है ताकि परिवार बाल बच्चों का गुजर-बसर विषम परिस्थिति में किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version