Bhagalpur News: दृष्टि विहार ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

दृष्टि विहार की ओर से सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर कंपनीबाग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 11:59 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

दृष्टि विहार की ओर से सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर कंपनीबाग में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के कान की जांच की गयी. सचिव दिलीप सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. उनके साथ स्थानीय चिकित्सकों ने कान की बीमारी व बहरेपन की शिकायत को दूर करने के उपाय और कान की देखभाल की जानकारी दी. कहा कि बहरापन के कई कारण हैं.

वंशानुगत गैर-वंशानुगत या गर्भावस्था या बच्चों के जन्म के दौरान महिलाओं की परेशानी, डीजे या फिर तेज आवाज में गाने को सुनना या कान में स्पीकर आदि भी बहरेपन का कारण बन सकता है. कार्यक्रम में विपिन कुमार, प्रताप कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार, आशीष कुमार, दिलीप कुमार सिंह, प्रणव राज आर्य आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है