bhagalpur news. कजरैली के खेतों में लहलहा रहा ड्रैगन फ्रूट

प्रखंड क्षेत्र के कजरैली इलाके में इनदिनों आधुनिक तकनीक से खेती हो रही है. एक तरफ पारंपरिक खेती करने वाले लोग जहां खेती छोड़कर परदेस जा रहे हैं

By ATUL KUMAR | March 23, 2025 12:40 AM

नाथनगर

प्रखंड क्षेत्र के कजरैली इलाके में इनदिनों आधुनिक तकनीक से खेती हो रही है. एक तरफ पारंपरिक खेती करने वाले लोग जहां खेती छोड़कर परदेस जा रहे हैं, वहीं सरकारी नौकरी से लौटे लोग खेती में जुट रहे हैं. कजरैली के खेतों में इनदिनों ड्रैगन फ्रूट, गर्मा टमाटर व पपीता की खेती करीब दस एकड़ जमीन में लहलहा रही है. शाहकुंड के डीह दरियापुर निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान नरोत्तम मिश्रा ने करीब तीन एकड़ जमीन में नयी तकनीक से खेती शुरू की है. उन्होंने दो एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट्स, एक एकड़ में गर्मा टमाटर व अन्य जमीन में तरबूज व पपीता लगाया है. कजरैली के एक्सपर्ट किसान गुंजेश गुंजन की निगरानी में उनकी खेती चल रही है. गुंजेश ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट्स डेढ़ साल में फलने लायक हो जाएगा. उसके पौधे की आयु करीब पंद्रह साल है. इसका फल बड़े मंडियों में करीब 600 से 800 रुपये किलो तक बिकता है. बताया कि अभी लगा टमाटर 20 अप्रैल से फल देना शुरू कर देगा. उस समय टमाटर कि कीमत ऊंची रहती है, जिससे किसान को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. गुंजेश ने बताया कि खेती में अब नयी तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है. किस समय किस फसलों का दाम ऊंचा रहता है उसे देखते हुए खेती करना चाहिए, ताकि उस समय फसलों की मांग हो और ऊंचे दामों में बिक सके. बताया कि रिटायर्ड जवान ने लाखों रुपए खर्च कर पालीहाउस, बोरिंग, खेती के नये यंत्र लगाकर खेती कर रहे हैं. उनके निगरानी में आसपास के कई प्रखंडों के करीब 50-60 किसान कुल 70-80 एकड जमीन में आधुनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है