Bhaglpur News: घनश्यामचक में डॉ विजय कुमार सम्मान समारोह का आयोजन

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घनश्यामचक में गुरुवार को अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के डॉक्टर सह कवि डॉ विजय कुमार मेहता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 11:44 PM

प्रतिनिधि, सन्हौला

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घनश्यामचक में गुरुवार को अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के डॉक्टर सह कवि डॉ विजय कुमार मेहता सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार मेहता की उपस्थिति में सभा की अध्यक्षता डॉ सुबोध नारायण सिंह ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में – डॉ उमाकांत भारती, डॉ अचल भारती थे, मंच संचालन डॉ. नवीन निकुंज ने किया. सभा का आरम्भ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ सुबोध ने कहा कि डॉ विजय बाबू पति-पत्नी दोनों 50 वर्षों से अमेरिका में डॉक्टर हैं, साथ ही इन्हें हिंदी साहित्य में काफी रूचि है. अमेरिका में डॉ विजय 20 वर्षों से हिंदी साहित्य संगठन के अध्यक्ष हैं. प्रत्येक वर्ष अपने पुस्तैनी घर बैरिया टोला, खानपुर सुल्तानगंज में अपने द्वारा निर्मित शिवालय में पूजा करने आते हैं.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा आयुषी, ज्योति, दीक्षा, सुलोचना, प्रिया व सुजाता ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से किया. मौके पर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया. इस मौके पर पत्रिका कथा-काव्य धारा का लोकार्पण किया गया. मौके पर पधारे कवि कवि डॉ. विजय कुमार मेहता, उमाकांत भारती, डॉ. अचल भारती, ग्राम-ग्राम अंगिका काव्य यात्रा के लेखक सरयुग पंडित ”सौम्य”, प्रकाश सेन प्रीतम, सुनील कुमार पटेल, अभय कुमार भारती, अमित कुमार राय, सपना चंद्रा, राम सूरत सिंह ने श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है