Bhagalpur News: सेना की गतिविधियों के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं दें

भागलपुर में भी प्रशासन सतर्क, असत्यापित फोटो व वीडियो पर की जा सकती है कार्रवाई

By SANJIV KUMAR | May 10, 2025 1:15 AM

पुलिस की अपील – भागलपुर में भी प्रशासन सतर्क, असत्यापित फोटो व वीडियो पर की जा सकती है कार्रवाई

संवाददाता, भागलपुर

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच बिहार पुलिस ने नागरिकों से सतर्क और जिम्मेदार बने रहने की अपील की है. जारी संदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ा फोटो, वीडियो या रील्स न बनाएं और न ही उसे सोशल मीडिया या किसी सार्वजनिक मंच पर साझा करें. बिहार पुलिस की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि ऐसी कोई भी सामग्री जो सांप्रदायिक तनाव या हिंसा को बढ़ा सकती हो, उसे सोशल मीडिया पर डालना कानूनन अपराध है. साथ ही असत्यापित जानकारी या फर्जी समाचार को साझा न करने की भी अपील की गयी है.भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस बल इस अपील को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं. जिला पुलिस ने स्थानीय स्तर पर भी लोगों से कहा है कि यदि किसी को भ्रामक या उकसाने वाली पोस्ट दिखे तो उसकी तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौजूदा हालात को देखते हुए किसी भी अफवाह या गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, इसलिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है