bhagalpur news. अनजान वीडियो काॅल नहीं उठाएं न ही ओटीपी शेयर करें

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मुहिम के तहत बुधवार को नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के कंझिया हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:54 AM

नाथनगर साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे मुहिम के तहत बुधवार को नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के कंझिया हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मधुसूदनपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कंझिया मध्य विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को एक साथ साइबर अपराधियों से बचाव के बारे में डिटेल से जानकारी दी. स्कूल के सप्तम, अष्टम व नवम वर्ग के विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित हुए. श्री कुमार ने बताया कि जितना हो सके मोबाइल का उपयोग कम करना है. मोबाइल का उपयोग सिर्फ पढ़ने मे करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आजकल मोबाइल से नये-नये तरीके से फ्राड होता है. अनजान नंबर से फोन व वीडियो कॉल आता है. वीडियो कॉल करनेवाले व्यक्ति पहले प्रलोभन देते हैं फिर ब्लैकमेल करते हैं. इसलिए अनजान नंबर से कोई वीडियो कॉल करे तो उसे नही उठाना है. कोई ओटीपी मांगे तो नहीं देना है. अनजान लिंक को टच नही करें. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे नंबर से फोन आ रहे है जिसके शुरू में 92 लिखा कोड आता है. यह पाकिस्तान के नंबर से फोन आता है. इस नंबर का फोन उठाने व उससे बात करने से भी खतरा है. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करनेवाले से फोन कर के ओटीपी मांगा जाता है. फोन पर ओटीपी नही देना है. डिलीवरी ब्वॉय घर पर सामान लेकर आए इसके बाद उसे सामने में ओटीपी देना है. इसके बारे में आसपास के लोगों को भी जागरूक करना है.

बच्चे अभिभावक व शिक्षकों को बताएं अपनी परेशानी

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्लैकमेल या कोई परेशानी होने पर बच्चे डर से किसी को बता नहीं पाते हैं. सबसे पहले कोशिश हो कि गलत कार्यों मे बच्चे न पड़े. अगर किसी तरह की परेशानी है तो घर में या शिक्षकों को या पुलिस को बताना है.

हर थाने में महिला पदाधिकारी, उनसे कहें अपनी परेशानी : सफदर अली

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि खासकर लड़कियों व महिलाओं की परेशानी को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा हर थाने में महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. अगर कोई समस्या हो तो थाने मे महिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी परेशानी शेयर करें. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम वर्तमान मे सबसे बड़ी चुनौती है. खासकर डिजिटल अरेस्ट लोग ज्यादा होने लगे हैं. परिजनों के बीमार होने, गिरफ्तार होने, किडनैप होने के नाम पर अनजान नंबर से पुलिस, सीबीआइ, कस्टम अधिकारी आदि बन कर ठग फोन करते हैं. डिजिटल अरेस्ट कर मोटी रकम ठग लेते हैं. इससे बचाव आवश्यक है. इससे जागरूकता के लिए प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही ये मुहिम काफी कारगर है.

साइबर अपराध के बारे मे जागरूकता जरूरी : प्रेम शंकर

हाइस्कूल कंझिया के प्रिंसिपल प्रेमशंकर कुमार ने बताया कि साइबर अपराध बहुत खतरनाक है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी आ गया है, जिसका अच्छा व बुरा दोनों प्रभाव है. इसका सदुपयोग करना है. रिजल्ट, नौकरी, लॉटरी आदि के नाम पर ठगी के लिए फोन आता है. इससे बचना है. प्रभात खबर द्वारा चलाया जा रहा ये अभियान महत्वपूर्ण है.

कम जानकार व बच्चे आ जाते हैं ठग के झांसे में : सुधांशु शेखर

मध्य विद्यालय कंझिया के प्रिंसिपल सुधांशु शेखर तिवारी ने बताया कि आजकल साइबर ठग डरा धमका कर कई माध्यम से पैसे ठगते है. कम जानकार लोग व बच्चे ठग के झांसे में आ जाते हैं. इसमें जानकारी ही बचाव का उपाय है. उन्होंने बच्चियों को बताया कि अनजान जगह टाॅयलेट जाने से पहले ये ध्यान देना चाहिए कि वहां स्पाय कैमरा तो नहीं लगा है. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर के इस जागरूकता अभियान से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने साइबर अपराध के बारे में काफी कुछ जाना.

………………….

— प्रभात खबर की मुहिम वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक बहुत महत्वपूर्ण है. यह पहला अखबार है जिन्होंने पब्लिक हित मे साइबर क्राइम से संबंधित इतना बड़ा महाअभियान चलाया है. इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे.

मुकेश कुमार, शिक्षक कंझिया स्कूल

……….

ये बहुत सराहनीय कदम प्रभातखबर का है. बच्चों व शिक्षकों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी मिली. वे सभी जागरूक हुए .

कपिलदेव प्रसाद यादव, शिक्षक

…………..

० सबसे ज्यादा सावधान साइबर अपराध से रहने की जरूरत है. प्रभात खबर के माध्यम से सबने इसके तरीके व बचाव के बारे में जाना. इसके बारे में विस्तृत जानकारी के बाद ही लोग इससे बच सकते हैं.

कुमारी रिमझिम, वार्डेन, कस्तूरबा विद्यालय

० वीडियो गेम व लॉटरी की लत आजकल बच्चों में लग गयी है. इसमें बड़े पैमाने पर ठगी हो रही है. प्रभातखबर के इस अभियान से बच्चों व शिक्षकों में काफी जागरूकता आयी.

अमरदीप कुमार रखवाला, कंप्यूटर शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है