bhagalpur news. भागलपुर टू हंसडीहा: डीएम ने बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में भू अर्जन के लिए किया निरीक्षण

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में डीसीएलआर सदर एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार के साथ स्थल भू-अर्जन के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया

By ATUL KUMAR | March 31, 2025 12:43 AM

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रविवार को भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने बलुआ चक, पुरैनी और जगदीशपुर में डीसीएलआर सदर एवं एनएच के कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार के साथ स्थल भू-अर्जन के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने डीसीएलआर सदर अनीश कुमार एवं कार्यपालक अभियंता से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह सड़क फोरलेन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया में है. डीसीएलआर सदर ने बताया कि भू-अर्जन के लिए थ्रीडी किया जा चुका है. आगे थ्री-जी होना है. इस दौरान जगदीशपुर के अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी थे. दरअसल, मुख्य सचिव ने बीते दिनों विभिन्न योजनाओं के कार्य स्थल का निरीक्षण किया था और इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा एनएच 133-ई की भी समीक्षा की गयी थी. फोरलेन के लिए 40 मीटर की चौड़ायी में किया जा रहा भू-अर्जन भागलपुर से हंसडीह जाने वाली यह सड़क भागलपुर में बायपास थाना के पास रिक्शाडीह से जगदीशपुर तक 12 किलोमीटर पड़ता है. बांका में ढाका मोड़ से पहले खरहरा तक, और फिर खरहरा से हंसडीहा बॉर्डर तक यह सड़क जायेगी. सड़क की कुल लंबाई 63 किलोमीटर है. वर्तमान में यह सड़क टू-लेन यानी 7 मीटर चौड़ी है, जिसे फोरलेन किया जाना है. अब 14 मीटर में सड़क बनेगी और इसके साथ ही दोनों ओर सर्विस रोड होगा. नाला का प्रावधान है. यानि, सड़क निर्माण के लिए कुल 35 से 40 मीटर की चौड़ाई में भू-अर्जन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है